

युवक मंडल झोखर के विश्वकर्मा मंदिर में भंडारे व स्वास्थ्य शिविर का किया आयोजन
सांसद निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 61 लोगों का स्वास्थ्य जांचा
दीपा चौहान | टौणीदेवी
ग्राम पंचायत टपरे गाँव झोखर में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया जिसमें डॉ शिवानी चौहान स्टाफ नर्स पूजा ठाकुर,परवीन कुमारी,रजनीश चौहान ने लोगों के सभी प्रकार के टेस्ट किए एवं दवाइयों का वितरण किया जिसमें के लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। शिविर में 20 महिलाओं व 41पुरूषों की जांच की गई। लोगों ने निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा के लिए सांसद मंत्री अनुराग ठाकुर का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर युवक मंडल प्रधान सहदेव ,जेई नवनीत चौहान,नरेश कुमार, मास्टर धर्म सिंह, सुभाष चंद टपरे पंचायत प्रधान मदन लाल व अन्य मौजूद रहे।



Author: Polkhol News Himachal









