

हिमाचल के सभी बड़े नेताओं के घर दिवाली की बधाई देने वालों का लगा रहा तांता
रजनीश शर्मा। हमीरपुर

दीपावली का त्यौहार प्रदेशभर में हर्षौल्लास से मनाया गया। इस दौरान हिमाचल प्रदेश के सभी बड़े नेताओं के घर समर्थकों द्वारा बधाई देने के लिए तांता लगा रहा। अपनी अपनी निष्ठाओं को भुनाते हुए समर्थक देखे गए।
आगामी पंचायती राज संस्थाओं एवं शहरी निकाय चुनावों को देखते हुए समर्थक हाजिरी भरते भी नजर आए।
वहीं कुछ नेता पार्टी लाइन से हट अपनी पूर्व की निष्ठाओं को निभाते भी दिखे। कुल मिलाकर दिवाली पर शिमला , हमीरपुर, कांगड़ा , ऊना और बिलासपुर में कांग्रेस व भाजपा के बड़े नेताओं के घरों में समर्थकों की खूब चहलपहल दिखी।





Author: Polkhol News Himachal











