

16 और 17 अक्टूबर को टौणी देवी क्षेत्र में बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित
रजनीश शर्मा | हमीरपुर

विद्युत उपमंडल टौणी देवी की ओर से जानकारी दी गई है कि सामान्य रखरखाव एवं पेड़ों की कटाई-छंटाई के कार्य के चलते 16 और 17 अक्टूबर 2025 को क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
16 अक्टूबर को टौणी देवी के टिकरी फीडर के तहत आने वाले गांव पंजोत, बगवाड़ा, समीरपुर, आवाह देवी मार्केट, संगरोह, दर्वियार, टिकरी, बुहाना, मतलाना, लगवाल बस्ती, पटनौण, झनिकर, बराड़ा व आसपास के क्षेत्रों में सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक बिजली बंद रहेगी।
ये भी पढ़ें : IGMC में भी होगा अब न्यूरो और यूरोलॉजी के मरीजों का उपचार
वहीं, 17 अक्टूबर को लोकल नौघी फीडर के अंतर्गत आने वाले टौणी देवी, टपरे, स्वाहलवा, खदेहड़ा, नाड़सी, ककड़ियार, हरसन, कालेअब, भारी, गाहरा, मझोट, रोपा, सेर स्वाहल, भाटी व आसपास के गांवों में सुबह 9:00 से शाम 5:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
विद्युत उपमंडल टौणी देवी के सहायक अभियंता ई. दीपक चौहान ने सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।


Author: Polkhol News Himachal









