

Kangra : कार और बाइक भिड़ंत में युवक की मौत, दो गंभीर घायल
पोल खोल न्यूज़ | कांगड़ा

पठानकोट-मंडी नेशनल हाईवे पर शनिवार रात कार और बाइक की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार युवक चंद्र प्रकाश (19) पुत्र रोशन लाल निवासी गांव सियोला (24 मील) डाकघर जौंटा, तहसील नूरपुर की मौके पर ही मौत हो गई। बता दें कि हादसा खज्जियां के समीप टट्टल में हुआ है।
चंद्र प्रकाश खज्जियां में सैलून चलाता था। वह नागे दा पैल (खज्जियां) निवासी दो अन्य युवक शिवा (21) पुत्र पवन कुमार और लक्ष्मण (18) पुत्र विजय कुमार को घर छोड़ने के लिए जा रहा था। इसी दौरान हादसे का शिकार हो गए। हादसे में चंद्र प्रकाश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दोनों साथी युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
ये भी पढ़ें :शिमला में प्रशिक्षु डॉक्टरों और कॉलेज छात्रों के बीच खूनी संघर्ष, छह घायल
घटना के बाद घायलों को नागरिक अस्पताल नूरपुर ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए लक्ष्मण को पीजीआई चंडीगढ़ और शिवा को टांडा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मृतक युवक का पोस्टमार्टम रविवार को नूरपुर अस्पताल में करवाया और शव परिजनों को सौंप दिया।
एसएचओ नूरपुर सुरेंद्र धीमान ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए मामले की छानबीन शुरू कर दी है।


Author: Polkhol News Himachal









