best news portal development company in india

दिवाली से पहले हिमाचल प्रदेश में पर्यटन कारोबार ने पकड़ी रफ्तार

SHARE:

दिवाली से पहले हिमाचल प्रदेश में पर्यटन कारोबार ने पकड़ी रफ्तार

पोल खोल न्यूज़ | शिमला

दिवाली की छुट्टियों से पहले हिमाचल प्रदेश के पर्यटन स्थलों में रौनक लौट आई है। शिमला, मनाली, धर्मशाला, चायल और कसौली सहित अन्य पर्यटन स्थल सैलानियों से सराबोर हो गए हैं। बता दें कि वीकेंड और त्योहारी मौसम में हजारों पर्यटक मैदानी राज्यों से हिमाचल के पर्यटन स्थलों का रुख कर रहे हैं।

 

होटलों में कमरों की एडवांस बुकिंग में भी दिवाली की छुट्टियों के लिए खासा उछाल देखा जा रहा है। कई बड़े होटलों में करीब 30 फीसदी कमरे पहले से ही बुक हो चुके हैं, जबकि छोटे होटलों और होम स्टे में भी लगातार पूछताछ बढ़ रही है। दिवाली तक यह आंकड़ा 50 से 60 फीसदी तक पहुंच सकता है। शिमला और मनाली में वीकेंड पर ऑक्यूपेंसी 40 से 60 फीसदी तक पहुंच गई है। कसौली और चायल में 70 से 80 फीसदी कमरे बुक चल रहे हैं। धर्मशाला में भी ऑक्यूपेंसी 40 फीसदी से अधिक पहुंच गई है। रविवार को शिमला और मनाली के मॉल रोड सहित धर्मशाला के मैक्लोडगंज में पर्यटकों की खूब भीड़ देखने को मिली।

 

ये भी पढ़ें:NH 03 : प्रभावित सड़क और क्षेत्रों का गूगल साइट मैप पेश करें याचिकाकर्ता, PIL की 14 को होनी है सुनवाई, बीआरएम, सूर्य और गावर निर्माण कंपनी कर रही काम

वहीं, फेडरेशन ऑफ होटल एंड रेस्टोरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष गजेंद्र चंद ठाकुर का कहना है कि मानसून के दौरान आई सुस्ती के बाद फेस्टिवल सीजन पर्यटन उद्योग के लिए राहत लेकर आया है। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर भी शुरू हो गया है। उम्मीद है विंटर सीजन में भी सैलानियों की खूब भीड़ जुटेगी।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!

Follow Us Now