best news portal development company in india

समाजसेवी सुनील चौहान सन्नी ने तहसील भवन को दान किए दो बेंच

SHARE:

समाजसेवी सुनील चौहान सन्नी ने तहसील भवन को दान किए दो बेंच

रजनीश शर्मा। हमीरपुर

बारी गांव के समाज सेवी सुनील चौहान सन्नी ने अपने दादा दिले राम , दादी गीता देवी , लाला राम की याद में बमसन तहसील भवन को दो बड़े बेंच दान किए । इससे तहसील भवन और पतवार सर्किल में आने वाले लोगों को सुविधा मिलेगी। सुनील चौहान सन्नी ने बताया कि ऐसे ही बेंच बारी मंदिर बस स्टॉप के पास भी जल्दी लगाए जाएंगे। इस मौके पर तहसीलदार सौरभ धीमान , कानूनगो राकेश, कैप्टन विजय मलकानिया, मनजीत चौहान, सौरभ सेठू, राकेश, रजनीश, अनु इत्यादि मौजूद रहे।

 

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!

Follow Us Now