

Hamirpur: करवाचौथ पर महिलाओं में मेहंदी लगवाने की मची होड़, बाजार में विभिन्न डिजाइन उपलब्ध
पोल खोल न्यूज़ | हमीरपुर

करवाचौथ व्रत को लेकर महिलाओं में हमेशा मेहंदी लगाने का रुझान रहा है इसी के चलते बाजार में महिलाओं के लिए मेहंदी के विभिन्न डिजाइन उपलब्ध हैं, जिनमें महिलाओं को राजस्थानी डिजाइन काफी लुभा रहा है वहीं, दुल्हा-दुल्हन के डिजाइन भी काफी पसंद किए जा रहे हैं।
इसके अलावा मेहंदी लगाने वाले लोग डिजाइन के अनुसार महिलाओं से मेहंदी के दाम वसूल रहे हैं। बाजार में मेहंदी लगाने के 100 रुपये से लेकर 800 रुपये तक लिए जा रहे हैं। वहीं, मेहंदी की दुकानों पर भी महिलाओं की भीड़ बढ़ना शुरू हो गई है। इसके अलावा महिलाएं आईटीआई में प्रशिक्षु युवतियों से भी मेहंदी लगवाने के लिए पहुंच रही हैं।
ये भी पढ़ें :Delhi : देर रात दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में हुई झमाझम बारिश, तपमान में गिरवाट
करवाचौथ व्रत को लेकर अब मात्र तीन दिन शेष रह गए हैं ऐसे में महिलाएं अपने हाथों पर मेहंदी के अलग-अलग डिजाइन बनवाने लिए पहुंच रही हैं। शहर में ब्यूटी पार्लर के अलावा सड़क किनारे मेहंदी लगाने के लिए बैठे लोगों के पास महिलाओं की भीड़ देखी जा रही है हालांकि, साेमवार को बारिश के चलते इन मेहंदी लगाने वाले लोगों को निराशा ही हाथ लगी।
इसके अलावा आईटीआई में प्रशिक्षु युवतियां निशुल्क मेहंदी लगा रही हैं इससे उनकी जहां एक तरफ प्रैक्टिस हो रही है। वहीं दूसरी तरफ महिलाओं की भी बचत हो रही है महिलाओं का कहना है कि करवाचौथ व्रत को अभी तीन दिन हैं, लेकिन घर के कार्यों में अधिक व्यस्तता के चलते वह अभी से मेहंदी लगवा रही हैं।


Author: Polkhol News Himachal









