best news portal development company in india

शराब पार्टी में ऊना के युवक की दोस्त ने गोली मारकर की हत्या

SHARE:

शराब पार्टी में ऊना के युवक की दोस्त ने गोली मारकर की हत्या

पोल खोल न्यूज़ | ऊना

खरड़ के विला प्लाजियो सोसायटी (खानपुर) में रविवार तड़के शराब पार्टी के दौरान हुए झगड़े में एक दोस्त ने दूसरे दोस्त की गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं, मृतक शिवांग राणा ऊना जिले के उपमंडल अंब की पंचायत दिलवां के दियाड़ा गांव का रहने वाला था। ऊना के सरकारी कॉलेज में बीसीए की पढ़ाई कर रहा था। वहीं, हत्या का आरोपी हरविंदर उर्फ हैरी भी ऊना का ही रहने वाला है। वारदात को अंजाम देने के बाद वह मौके से भाग निकला। खरड़ पुलिस ने हरविंदर उर्फ हैरी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विला प्लाजियो सोसायटी की पहली मंजिल के एक किराये के फ्लैट में शनिवार रात को पार्टी चल रही थी। फ्लैट में रहने वाले युवक का भाई अपने तीन दोस्तों के साथ आया था, इसमें शिवांग राणा भी शामिल था। इसके अलावा उनका दोस्त हरविंदर सिंह हैरी भी पार्टी में शामिल होने आया था, जो अभी खरड़ की ही किसी अन्य सोसायटी में रहता है। इन सभी ने रात 11:00 बजे शराब पीना शुरू किया और पार्टी का दौर सुबह पांच बजे तक चला।

ये भी पढ़ें: स्कूलों की सीबीएसई संबद्धता के लिए प्रिंसिपलों की तय होगी जवाबदेही

इसी दौरान शिवांग और हरविंदर के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई। कहासुनी इतनी बढ़ गई कि गुस्से में हैरी ने पिस्टल निकाली और शिवांग राणा की कनपटी पर गोली मार दी। गोली लगते ही शिवांग की मौके पर ही मौत हो गई। गोलीकांड के बाद फ्लैट में मौजूद एक युवक ने तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। सूचना मिलते ही डीएसपी कर्ण संधू और एसएचओ सिटी खरड़ पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया।

डीएसपी खरड़ कर्ण संधू ने बताया कि पार्टी के दौरान झगड़ा हुआ था। एक युवक ने अपने दोस्त को गोली मार मार दी, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि इस घटना में शामिल सभी युवक हिमाचल प्रदेश के ऊना के रहने वाले हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद शिवांग राणा का परिवार भी मोहाली पहुंच गया है। खरड़ सिटी थाने में हरविंदर सिंह हैरी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!

Follow Us Now