

लिटल एंजल्स पब्लिक स्कूल टौणी देवी ने जिला स्तरीय बॉलीबॉल टूर्नामेंट में जीता उपविजेता का खिताब
दीपा चौहान । टौणी देवी

बमसन क्षेत्र के प्रतिष्ठित स्कूलों में शुमार लिटल एंजल्स पब्लिक स्कूल, टौणी देवी की अंडर-17 टीम ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशा पाठशाला, कुठेड़ा में आयोजित जिला स्तरीय बॉलीबॉल टूर्नामेंट में उपविजेता का खिताब अपने नाम करके स्कूल का गौरव बढ़ाया है। स्कूल की मुख्याध्यापिका सुमन चौहान व स्कूल प्रबंधक रणवीर सिंह चौहान ने बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उन्हें बधाई देते हुए कहा है कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि स्कूल के छात्रों ने शारीरिक शिक्षा अध्यापक रजनीश कुमार के मार्गदर्शन में बेहतर प्रदर्शन करके स्कूल व क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
आपको बता दें कि लिटल एंजल्स पब्लिक स्कूल, टौणी देवी स्थित बारी मंदिर ने खेल गतिविधियों के साथ साथ शिक्षा के क्षेत्र में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के वार्षिक परिणामों में इस स्कूल ने कई बार मेरिट दर्ज करवाई है। स्कूल की मुख्याध्यापिका सुमन चौहान ने बताया कि स्टूडेंट्स के सर्वांगीण विकास के लिए स्कूल की ओर से लगातार प्रयास किए जाते हैं जिनके सकारात्मक परिणाम भी सामने आए हैं।

Author: Polkhol News Himachal









