

आंगनबाड़ी केंद्र चाहड़ में गर्भवती महिलाओं और बच्चों की 2 साल तक देखभाल पर जोर
पोल खोल न्यूज़ | टौणी देवी/हमीरपुर

चाहड़ आंगनबाड़ी केंद्र में गर्भावस्था से लेकर बच्चों के 2 साल तक की देखभाल को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने बताया कि केंद्र में मां और बच्चे दोनों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया जाता है।
केंद्र में गर्भवती महिलाओं को उनके खाने-पीने और स्वास्थ्य पर सलाह दी जाती है। गर्भावस्था के तीसरे महीने में T1 और चौथे महीने में T2 का टीकाकरण सुनिश्चित किया जाता है, ताकि मां को संक्रमण और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं से बचाया जा सके।

ये भी पढ़ें :Himachal: प्रदेश में आज नहीं मिलेंगी 108 और 102 एंबुलेंस
आंगनवाड़ी केंद्र में हर महीने 15 तारीख को CBE (Child Birth Event) मनाया जाता है, जिसमें महिलाओं और बच्चों की लंबाई, वजन और स्वास्थ्य की जांच की जाती है। कार्यकर्ता के अनुसार, गर्भवती महिलाओं को दूध, अंडा, घी और हरी पत्तेदार सब्ज़ियां खाने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है, ताकि मां और बच्चा दोनों स्वस्थ रहें। यह पूरी प्रक्रिया सुनिश्चित करती है कि स्वस्थ बच्चे का जन्म हो और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की मेहनत सफल हो।


Author: Polkhol News Himachal









