best news portal development company in india

250 करोड़ से बनेगी 500 मीटर लंबी हिमाचल प्रदेश की पहली बॉक्स टनल

SHARE:

250 करोड़ से बनेगी 500 मीटर लंबी हिमाचल प्रदेश की पहली बॉक्स टनल

पोल खोल न्यूज़ । मंडी 

सामरिक दृष्टि से अहम कीरतपुर-मनाली फोरलेन पर हिमाचल प्रदेश की पहली बॉक्स टनल बनाई जाएगी। बताते चलें कि जिला मंडी के थलौट में बनने वाली इस टनल पर 250 करोड़ रुपये खर्च होंगे। 500 मीटर लंबी यह आर्टिफिशियल टनल थलौट बाजार को बाईपास करेगी, जिससे रोज़ाना लगने वाले जाम से लोगों को राहत मिलेगी।

 

वहीं, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने मौजूदा परिस्थितियों और खतरों का पूरा अध्ययन करने के बाद इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट का प्रस्ताव सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय को भेज दिया है। मंत्रालय की मंजूरी मिलते ही निर्माण कार्य शुरू होगा। औट में नई टनल तैयार हो चुकी है, लेकिन थलौट क्षेत्र की जियो टैग जांच में स्टेटा खराब पाया गया है। यहां मलबे की समस्या गंभीर है। ऐसे में सुरक्षा के लिहाज से बॉक्स टनल का विकल्प चुना गया है।

ये भी पढ़ें:हिमाचल में बढ़े बर्फानी तेंदुए, 51 से 83 पहुंच गया कुनबा

टनल के साथ एक सुरक्षा दीवार भी बनाई जाएगी, जिससे मलबा रिहायशी इलाकों की ओर न जा सके। इस टनल के शुरू होने के बाद यातायात औट की नई टनल से होकर गुज़रेगा। इससे थलौट बाजार में ट्रैफिक का दबाव कम होगा। परियोजना पूरी होने पर पुरानी औट टनल का भी आधुनिकीकरण किया जाएगा और उसे अन्य आधुनिक टनलों की तरह सुविधाजनक बनाया जाएगा।

जानकारी के लिए बता दें कि बॉक्स टनल पहाड़ में खोदाई करके नहीं बनाई जाती है। यह खुले में कंकरीट के स्ट्रक्चर में बॉक्स आकार में बनाई जाती है। इस तरह की टनल मौजूदा समय में हिमाचल प्रदेश में किसी भी फोरलेन परियोजना में नहीं है। इसमें लागत अधिक आती है, लेकिन परिस्थितियों के अनुसार थलौट में इसकी जरूरत आंकी गई है।

वहीं, एनएचएआई पीआईयू मंडी वरुण चारी ने बताया कि थलौट की स्थिति को ध्यान में रखते हुए यहां बॉक्स टनल प्रस्तावित है। इसका प्रस्ताव मंत्रालय को भेजा गया है। स्वीकृति मिलने पर नियमानुसार कार्य किया जाएगा।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!

Follow Us Now