

सुजानपुर : पनोह में आयोजित रामलीला में डॉ. सुरेंद्र सिंह डोगरा ने लिया भाग
संजय ठाकुर | ऊहल

चौरी सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पनोह में राम नाटक क्लब द्वारा आयोजित रामलीला में मेडिकल ऑफिसर हमीरपुर संघ के अध्यक्ष डॉ. सुरेंद्र सिंह डोगरा ने भाग लिया। चौरी स्थित राम नाटक क्लब ने 49 वर्षों से निरंतर रामलीला मंचन की परंपरा को जीवित रखा है। इस क्लब की स्थापना रोशन लाल कौण्डल ने की थी और तभी से स्थानीय लोग इस धार्मिक एवं सांस्कृतिक धरोहर को आगे बढ़ा रहे हैं। इस वर्ष क्लब का संचालन प्रधान के. ओंकार चंद, उपप्रधान सुमन, सचिव अनिल तथा मंच सचिव अनिल शर्मा व रविंद्र ठाकुर के सहयोग से किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें:फेस्टिवल सीजन के दौरान टौणी देवी के दुकानदार धूल मिट्टी से परेशान
रामलीला मंचन को लेकर क्षेत्र में गहरी आस्था और उत्साह देखने को मिलता है। लोग श्रद्धा के साथ भगवान राम के जीवन चरित्र और आदर्शों को नाट्य रूप में प्रस्तुत होते देख रहे हैं। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. सुरेंद्र सिंह डोगरा ने मंच से लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि रामलीला केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं बल्कि समाज को जोड़ने और युवाओं को भारतीय संस्कृति से परिचित कराने का माध्यम है। स्थानीय जनता ने क्लब की टीम को इस भव्य आयोजन के लिए धन्यवाद दिया और उम्मीद जताई कि आने वाले वर्षों में भी यह परंपरा और अधिक भव्यता के साथ जारी रहेगी।


Author: Polkhol News Himachal









