

हिमाचल: लेफ्टिनेंट कर्नल फर्जी दस्तावेज रखने के आरोप में देहरादून से गिरफ्तार
पोल खोल न्यूज़ | सोलन

सोलन जिले के डगशाई में सामने आए फर्जी दस्तावेज रखने के मामले में पुलिस ने आरोपी लेफ्टिनेंट कर्नल को देहरादून से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को पूछताछ के लिए तीन दिन की रिमांड पर लिया है। एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि डगशाई में तैनात सेना अधिकारी ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उनकी यूनिट के एक लेफ्टिनेंट कर्नल ने जाली पहचान पत्र तैयार किए हैं।
बता दें कि इनमें ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड व सशस्त्र बल पहचान पत्र शामिल थे, जिन पर लेफ्टिनेंट कर्नल की फोटो के साथ ताहिर मुस्तफा नाम लिखा हुआ था। जांच में आरोपी के पास से बिना लाइसेंस की 12 बोर की सिंगल बैरल गन भी बरामद हुई। गन पर न तो किसी कंपनी का मार्का था और न ही सीरियल नंबर। 23 अगस्त 2023 को मुख्यालय 95 इन्फैंट्री ब्रिगेड के आदेश पर गठित बोर्ड ने आरोपी से बंदूक और कथित सरकारी दस्तावेज जब्त किए थे।
ये भी पढ़ें:रिश्वत लेते पकड़े जीएसटी इंस्पेक्टर के क्वार्टर से 1.71 लाख रुपये कैश बरामद
जांच में सामने आया कि आरोपी ने एक ही नंबर पर तीन अलग-अलग नामों से पहचान पत्र बनवाए थे। एसपी ने बताया कि आरोपी वर्ष 2023 में डगशाई में बतौर लेफ्टिनेंट कर्नल तैनात रहा। उस पर पाकिस्तान से जुड़े संदिग्ध गतिविधियों में शामिल होने के आरोप सामने आए थे। पुलिस जांच कर रही है कि आरोपी के पास बिना लाइसेंस गन कैसे आई और जाली दस्तावेज कैसे बनवाए।


Author: Polkhol News Himachal









