

अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस पर निःशुल्क दंत जांच एवं उपचार शिविर का शुभारंभ

पोल खोल न्यूज़ | हमीरपुर
आज अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस एवं दुर्गा नवमी के उपलक्ष्य में हमीरपुर शहर के मध्य स्थित कालिया डेंटल क्लीनिक (डॉ. हर्ष कालिया – पार्षद एवं समाजसेवक) द्वारा एक निःशुल्क दंत जांच, उपचार एवं दवा वितरण शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में हमीरपुर विधानसभा के वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा ने किया।
अपने संबोधन में डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा ने कहा कि –“दांतों की सेहत उतनी ही आवश्यक है जितनी शरीर की सेहत। अक्सर बीमारियों की शुरुआत मुख से ही होती है, ऐसे में समय-समय पर दांतों की जांच और उपचार करवाना हर व्यक्ति के लिए बेहद जरूरी है। डॉ. हर्ष कालिया जी ने वरिष्ठ नागरिकों और आम जनता के लिए यह सेवा शिविर लगाकर समाजहित में सराहनीय कार्य किया है।”
डॉ. हर्ष कालिया ने बताया कि यह निःशुल्क शिविर आज से लेकर दशमी (कल) तक जारी रहेगा, जिसमें हर आयु वर्ग के मरीज अपनी दंत जांच, उपचार एवं आवश्यक दवाइयाँ निःशुल्क प्राप्त कर सकेंगे।
कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिकों सहित स्थानीय लोगों ने भाग लिया और इस पहल की सराहना की।


Author: Polkhol News Himachal









