

शरद पूर्णिमा पर दमा रोगियों के लिए निःशुल्क औषधि वितरण – त्रिलोक होम्योपैथिक क्लिनिक
पोल खोल न्यूज़। लंबलू
शरद पूर्णिमा के शुभ अवसर पर दमा (अस्थमा) और श्वास संबंधी रोगों से पीड़ित मरीजों के लिए विशेष औषधि 2 अक्टूबर से 5 अक्टूबर तक त्रिलोक होम्योपैथिक क्लिनिक, लंबलू में निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी।
इस वर्ष शरद पूर्णिमा 6 अक्टूबर को पड़ रही है। परंपरागत विधि के अनुसार रोगियों को सलाह दी जाती है कि वे 6 अक्टूबर की रात को खीर बनाकर उसे चांदनी में रखें और अगले दिन सुबह खाली पेट उसमें दी गई दवा की एक पुड़िया मिलाकर सेवन करें।
यह विशेष औषधि पिछले 25 वर्षों से लगातार वितरित की जा रही है और हजारों मरीजों को दमा, बार-बार होने वाले जुकाम, खांसी तथा अन्य श्वास संबंधी समस्याओं से राहत दिलाने में सहायक रही है। ध्यान देने योग्य है कि यह औषधि साल में केवल एक बार, शरद पूर्णिमा के अवसर पर ही दी जाती है।
स्थान: त्रिलोक होम्योपैथिक क्लिनिक, लंबलू
दवा वितरण तिथि: 2 अक्टूबर से 5 अक्टूबर तक
सेवन विधि: 6 अक्टूबर की रात की चांदनी में रखी खीर में दवा मिलाकर अगले दिन सुबह खाली पेट सेवन करें।

Author: Polkhol News Himachal









