

Himachal Pradesh : अंशिका हत्याकांड में आरोपी चाचा-भतीजा भेजे जेल
पोल खोल न्यूज़ | ऊना

जिला ऊना के उपमंडल बंगाणा की पंचायत बैरियां में अंशिका हत्याकांड मामले में पुलिस की जांच लगातार आगे बढ़ रही है। मंगलवार को इस मामले के दोनों आरोपी प्रवेश कुमार व चाचा संजीव कुमार को पांच दिन की पुलिस रिमांड की अवधि पूरी होने के बाद कोर्ट में पेश किया गया। अदालत ने सुनवाई के बाद दोनों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत (जेल) में भेजने के आदेश दिए। ध्यान रहे कि कुछ दिन पहले अंशिका की हत्या का आरोप उसकी मां सुरेंद्र देवी की ओर से बेटी के होने वाले पति प्रवेश कुमार और उसके चाचा संजीव कुमार पर लगाया था।
वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने दोनों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। इस दौरान पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चाचा संजीव कुमार को 24 सितंबर को ही हिरासत में ले लिया था, जबकि पति प्रवेश कुमार, जो सेना में कार्यरत है, को पुलिस की टीम ने जम्मू से गिरफ्तार किया। इसके बाद दोनों को कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा था। पुलिस रिमांड के दौरान जांच टीम को कई अहम सुराग हाथ लगे। पुलिस अधीक्षक अमित यादव ने बताया कि मामले से जुड़ी सभी कंड़ियां लगभग जुड़ गई है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है।


Author: Polkhol News Himachal









