

त्योहारी सीजन में एचएम सोलर गरसाड़ में जुट रही ग्राहकों की भीड़ , सोलर और एग्रो उपकरणों की हो रही बिक्री

दीपा चौहान । टौणी देवी
हमीरपुर जिला के भोरंज उपमंडल के भरेड़ी के पास गरसाड़ में एचएम सोलर एंड एग्रो ग्राहकों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इन दिनों यहां सोलर और एग्रो उपकरणों की बिक्री जोरों पर है। त्योहारी सीजन के चलते ग्राहक सोलर गीजर , स्ट्रीट लाइट सोलर इनवर्टर , डोमेस्टिक आटा चक्की, वाटर प्यूरीफायर , पावर टीलर, वाटर पंप, रीपर, डिगर, चैन सॉ, थ्रेसर, राइस मिल , कार वॉशर, स्प्रे पंप जैसे उपकरणों की खरीद के लिए आ रहे हैं।
हिम सोलर के मैनेजर पारस ने बताया कि हमारे यहां एग्रो और सोलर उपकरणों की सेल , सर्विस, स्पेयरपार्ट्स की अच्छी सुविधा उपलब्ध है। इसके अलावा सरकार से अप्रूव्ड कंपनीज तथा सरकार द्वारा तय सब्सिडी भी हमारे पास उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि भरेड़ी से चंदरूही सड़क के किनारे गरसाड़ में ये सुविधाएं ग्राहकों को पूर्ण गारंटी और विश्वास के साथ उपलब्ध करवाई जा रही है।


Author: Polkhol News Himachal









