

देई पंचायत में राष्ट्रीय माह पर संतुलित आहार और स्वस्थ भारत का संदेश
पोल खोल न्यूज़ | हमीरपुर

बाल विकास परियोजना हमीरपुर वृत कुठेड़ा के सौजन्य से पंचायत देई के नौण में आठवें राष्ट्रीय माह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत प्रधान सपना कुमारी ने की।
इस अवसर पर वृत पर्यवेक्षक अक्षित चौहान ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि संतुलित आहार और मौसमी फल-सब्ज़ियों का सेवन अत्यंत आवश्यक है। गर्भवती एवं धात्री माताओं को विशेष रूप से संतुलित भोजन करना चाहिए क्योंकि गर्भवती महिला के स्वस्थ होने पर ही शिशु का स्वास्थ्य सुनिश्चित होता है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत की नींव केवल स्वस्थ भारत द्वारा ही रखी जा सकती है। कार्यक्रम में स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों के साथ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पूजा, मीना, रजनी, मीरा और कल्पना ने विशेष योगदान दिया।


Author: Polkhol News Himachal









