

टौणी देवी बाजार के शौचालयों की सुधरने लगी दशा, पब्लिक को मिलेगी अब बेहतर सुविधा
दीपा चौहान। टौणी देवी

बरसों से खस्ताहाल व बंद पड़े टौणी देवी बाजार के शौचालय की दशा को सुधारने का काम तेज हो गया है। लोकनिर्माण विभाग कार्यालय के पास तथा ऊहल चौक के पास शौचालयों की हालत बेहद खस्ता हो चुकी थी तथा लोगों को सार्वजनिक शौचालय प्रयोग करने में काफी दिक्कत होती थी, लेकिन अब जल्द ही नया स्वरूप प्रदान किया जा रहा है । जिससे लोगों को बाजार में बेहतर शौचालय की सुविधा मिल सके।

शौचालयों की खस्ता हालत होने के कारण महिलाओं , बच्चों और दुकानदारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। ग्राम पंचायत बारी के प्रधान रविंद्र ठाकुर ने बताया कि बजट न मिलने के कारण कई विकास कार्य रुक गए । अब बजट उपलब्ध होने पर रुके हुए कार्यों को शीघ्र पूर्ण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि टौणी देवी बाजार के शौचालयों की दशा को भी सुधारा जा रहा है और लोगों को इससे बेहतर सुविधा मिलेगी।


Author: Polkhol News Himachal









