

पंचायत प्रधान ने रेत-बजरी सप्लायर से प्रति टिप्पर मांगे 500 रुपए
कहा-सिर्फ बिलों पर ठप्पा लगाने के लिए नहीं बैठी हूं; क्षेत्र के सभी प्रधान करते हैं ऐसा, तू भी कमा और मुझे भी कमाने दे
पोल खोल न्यूज। सरकाघाट/ मंडी

मंडी जिले के तहत सरकाघाट क्षेत्र की एक पंचायत प्रधान ने पंचायत के प्रधानों और ठेकेदारों की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रधान का 9 मिनट का ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें वह अपनी पंचायत के रेत, बजरी सप्लायर से फोन पर बात कर रही है। वह उससे कहती है कि अब तक उसने कुछ भी नहीं कमाया, जबकि अन्य पंचायतों में लोगों ने लाखों रुपए कमा लिए हैं। प्रधान ने कहा कि मैं पंचायत में बिलों पर मुफ्त का ठप्पा लगाने के लिए नहीं बैठी हुई हूं। उसने सप्लायर से कहा कि वह उसको 500 रुपए प्रति टिप्पर के हिसाव से पैसा दे, ताकि दोनों कमा सकें। उन्होंने कहा कि दूसरी पंचायतों के प्रधान भी यही करते हैं और सप्लायर से सीधे तौर पर 500 रुपए प्रति तो टिप्पर बिल पर मुहर लगाने के लेते हैं।
उसने टिप्पर वाले से कहा कि वह भी खूब कमाता है और उसे यह राशि देने में कोई भी आपित्त नहीं होनी चाहिए। यहां तक कि इस महिला प्रधान ने कुछ अन्य प्रधानों के नाम लेकर उनको भी लपेट लिया है। बता दें कि इस पंचायत प्रधान का इससे पहले भी एक बाहरी राज्य के व्यक्ति से पैसे की मांग करने का ऑडियो वायरल हो चुका है।
ये भी पढ़ें :सतलुज किनारे ही नहीं, अन्य क्षेत्रों में भी बीमारी फैला रही रेत मक्खी
ऑडियो की जांच के बाद होगी आगामी कार्रवाई
जिला पंचायत अधिकारी अचित डोगरा ने बताया कि वह इस मामले में पूरी जांच करने के बाद ही आगे की कार्रवाई कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि ऑडियो की पूरी जांच होने पर ही आगे की कार्रवाई होगी। अभी ऑडियो की जांच चल रही है।
पंचायत प्रतिनिधियों की कार्यप्रणाली पर सवाल
पंचायत प्रधान के इस ऑडियो के तेजी से वायरल होने के बाद क्षेत्र की अन्य पंचायतों और उनके प्रतिनिधियों की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़ हो चुके है। आखिर महिला प्रधान ने ऐसा क्यों कहा कि सभी प्रधान ऐसा ही करते हैं। इसके अलावा प्रधान का यह कहना कि पंचायत प्रधान बिलों का मुफ्त का ठप्पा लगाने के लिए नहीं बैठे हैं, यह भी पंचायतीराज प्रणाली पर सवालिया निशान है।


Author: Polkhol News Himachal









