best news portal development company in india

Maa kaalratri Aarti : नवरात्रि के सातवें दिन करें मां कालरात्रि की आरती

SHARE:

Maa kaalratri Aarti : नवरात्रि के सातवें दिन करें मां कालरात्रि की आरती

पोल खोल न्यूज़ डेस्क । हमीरपुर

नवरात्रि के सातवें दिन मां कालरात्रि की पूजा की जाती है। मां कालरात्रि को मां दुर्गा का विकराल रूप बताया गया है। मान्यता है कि नवरात्रि के सातवें दिन सभी नियमों का पालन करते हुए पूजा-पाठ और आरती करने से माता प्रसन्न होती हैं और आशीर्वाद प्रदान करती हैं।

मां कालरात्रि की आरती

जय जय अम्बे जय कालरात्रि.

कालरात्रि जय-जय-महाकाली .

काल के मुह से बचाने वाली ॥

 

दुष्ट संघारक नाम तुम्हारा .

महाचंडी तेरा अवतार ॥

पृथ्वी और आकाश पे सारा .

महाकाली है तेरा पसारा ॥

खडग खप्पर रखने वाली .

दुष्टों का लहू चखने वाली ॥

कलकत्ता स्थान तुम्हारा .

सब जगह देखूं तेरा नजारा ॥

ये भी पढ़ें:Shardiya Navratri 2025 : नवरात्रि के सातवें दिन मां कालरात्रि की पूजा, जानें पूजा विधि

सभी देवता सब नर-नारी .

गावें स्तुति सभी तुम्हारी ॥

रक्तदंता और अन्नपूर्णा .

कृपा करे तो कोई भी दुःख ना ॥

ना कोई चिंता रहे बीमारी .

ना कोई गम ना संकट भारी ॥

उस पर कभी कष्ट ना आवें .

महाकाली मां जिसे बचाबे ॥

तू भी भक्त प्रेम से कह .

कालरात्रि मां तेरी जय ॥

जय जय अम्बे जय कालरात्रि।।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!

Follow Us Now