best news portal development company in india

राजपूत महासभा की कार्यकारिणी घोषित, शीघ्र ही 10 हजार राजपूतों का होगा जिला सम्मेलन  

SHARE:

राजपूत महासभा की कार्यकारिणी घोषित, शीघ्र ही 10 हजार राजपूतों का होगा जिला सम्मेलन  

रजनीश शर्मा। हमीरपुर 

जिला राजपूत महासभा के आम चुनाव के एक माह बाद जिला मुख्यालय पर धूम धड़ाके के साथ अपनी कार्यकारिणी का विस्तार  कर दिया स्थानीय कुमार पैलेस में सभा द्वारा आयोजित भव्य कार्यक्रम में जहां जिला भर से प्रबुद्ध और वरिष्ठ राजपूतों ने भाग लेकर वर्तमान सभा के आयोजकों का हौसला बढ़ाया और सभा को हर संभव सहयोग देने का वादा भी किया। आयोजकों में  अध्यक्ष अजमेर ठाकुर ने उपस्थित कार्यकर्ताओं में जोश भरा वहीं महासचिव जोगिंदर ठाकुर ने राजपूत सभा का पूरा एजेंडा सबके साथ साझा करके स्पष्ट कर दिया कि राजपूत समाज संविधान में प्रदत समानता और सामाजिक न्याय की भावना के अनुरूप अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ने और जाति विहीन समाज के निर्माण के लिए बचनबद्ध रहेगा । सभा के पदाधिकारियों में वरिष्ठ उपाध्यक्ष के रूप में यशवीर ठाकुर,राकेश सोहारु,रघुबीर राणा,राजिंदर ठाकुर, होशियार ठाकुर,प्रताप ठाकुर, विपन अत्री,उपाध्यक्ष राजेश ठाकुर,नरोतम आर्य,अशोक ढ़डवालिया,ध्रुव राणा,भूमि देव,दिनेश ठाकुर,राजीव ठाकुर,राकेश ठाकुर और अजय ठाकुर के अलावा संयुक्त सचिव विनोद डडवाल और ग्यारह संगठन सचिव व 10 सचिव भी नियुक्त कर दिया ।
  सभा के महिला विंग की कमान वीणा कपिल को अध्यक्ष ,रजनीश चौहान व अनीता गठानिया महासचिव, के अलावा विकी बनीता और सुषमा ठाकुर को वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाया गया । भूतपूर्व सैनिक विंग के अनिल ठाकुर अध्यक्ष और कैप्टन प्रकाश ठाकुर महासचिव ,सहित ठाकुर और सुरिंदर मिन्हास वरिष्ठ उपाध्यक्ष के रूप में राजपूत भूतपूर्व सैनिकों को एकजुट करेंगे ।भोरंज ब्लॉक और बमसन के लिए राकेश ठाकुर,सुशील ठाकुर प्रधान व महासचिव और सुरेश ठाकुर प्रधान विनोद ठाकुर महासचिव व अनिल चौहान उपाध्यक्ष बन कर सभा के मिशन को पूरा करेंगे । 41 लोगों को जिला कार्यकारिणी में सम्मिलित करके सभा ने अपने मकसद को पूरा करने के मंसूबे साफ कर दिए।
   सभा के लीगल सैल को एडवोकेट दिनेश ठाकुर नेतृत्व प्रदान करेंगे। युवा वर्ग को जागृत करने का दायित्व परमिंदर पम्मी ,हरि ॐ सिंह और अजय ठाकुर को दिया गया। 
  अध्यक्ष ने एक सभा के सलाहकार बोर्ड का गठन करके जान वरिष्ठ राजपूतों को सम्मान दिया वहीं इसमें जिला के अवतार डोगरा,कर्नल  जय चंद,अनिल वर्मा ,विजय चौहान,जोगिंदर वर्मा ,राकेश ठाकुर,प्रकाश ठाकुर ,अनिल ठाकुर सहित 25 राजपूतों को इस बोर्ड में रखा गया ।
    सभा ने ये भी पास किया कि अभी तुरंत अपने मांग पत्र और एजेंडे का एक ज्ञापन प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार को भी भेजा जाएगा । साथ ही जिला राजपूत महासभा ने जिला भर के राजपूतों से ज्यादा से ज्यादा संख्य में जुड़ने का आह्वान किया ताकि जिला भर के समुदाय को सरकारों द्वारा बनाई जा रही भेदभाव पूर्ण नीतियों को बदलने के लिए भरपूर दबाव बनाया जा सके।दोपहर के भोजन के बाद सभा सम्पन्न हुई।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!

Follow Us Now