

भेड़-बकरियां चरा रहे बुजुर्ग पर भालू ने किया हमला, गंभीर रूप से घायल
पोल खोल न्यूज़ । कुल्लू
जिला कुल्लू के विकास खंड निरमंड की ग्राम पंचायत कोट के गांव जलोड़ी डाबर में भेड़ और बकरियां चरा रहे बुजुर्ग व्यक्ति पर हमला कर दिया। घायल को आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार गांव भद्राल के जिमतु राम (70) जलोडी डाबर स्थित अपने दूसरे घर के पास भेड़-बकरियां चरा रहे थे। इसी बीच अचानक झाड़ियों से निकले भालू ने उन पर हमला कर दिया। भालू ने उनकी छाती, सिर और हाथ को बुरी तरह से नोच डाला। हमले में उनका बायां हाथ पूरी तरह चोटिल हुआ है। शरीर के अन्य अंगों पर भी गंभीर चोटें आई हैं। ग्रामीणों ने शोर मचाकर किसी तरह भालू को भगाया।
ये भी पढ़ें:NH 03 : इंजीनियरिंग और डीपीआर पर फिर सवाल , पहले मलबे के ढेर पर बनाया एनएच, अब फिर सबलेटिंग कर लग रहे डंगे

घायल जिमतु राम को रामपुर के खनेरी अस्पताल पहुंचाया गया। खनेरी अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया। इस घटना से गांव में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोग बता रहे हैं कि पिछले कुछ समय से क्षेत्र में जंगली जानवरों की आवाजाही बढ़ गई है। ग्रामीणों और उनके पशुओं की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है।
घटना की जानकारी वन विभाग को दी। वन विभाग की टीम ने मौके का जायजा लिया। पुलिस भी इस संबंध में कार्रवाई कर रही है। अरसु निरमंड के क्षेत्रीय अधिकारी विनोद नेगी बताया कि मामले की सूचना मिली है। शनिवार को मौके जाकर लोगों से बात की जाएगी।
Author: Polkhol News Himachal









