best news portal development company in india

लोगों ने करवाई आंखों की जांच; छत्रैल में किया आंखों के कैंप का आयोजन

SHARE:

लोगों ने करवाई आंखों की जांच; छत्रैल में किया आंखों के कैंप का आयोजन

दीपा चौहान । टौणी देवी

बमसन विकासखंड की ग्राम पंचायत बारीं के तहत छत्रैल गांव में आंखों के कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें हमीरपुर के सिटी अस्पताल की नेत्र विशेषज्ञ अविका चौधरी ने व उनकी टीम ने लोगों की आंखों की जांच की । जिसमें काफी संख्या में लोगों ने पहुंचकर अपनी आंखों का परीक्षण करवाया।

इस दौरान लोगों को मुफ्त दवाइयां के साथ ही अन्य सुविधा भी प्रदान की गई। कई लोगों ने नजर के चश्मे भी लगवाए। नेत्र विशेषज्ञ अविका चौधरी ने लोगों को आंखों के बचाव तथा सुरक्षा के लिए कई विशेष टिप्स भी दिए। उन्होंने आंखों का विशेष ध्यान रखने का आग्रह किया। लोगों से साल में एक बार आंखों की जरूर जांच करने का भी सुझाव दिया। इस दौरान पंचायत प्रधान रविंद्र ठाकुर ने बताया कि लोगों के जन कल्याण के लिए निरंतर कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें:कबड्डी स्टार संदीप नारवाल और राकेश नारवाल ने IIIT Una के यलगार 2025 का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में किया

इसी कड़ी में छत्रैल गांव में भी कैंप का आयोजन किया गया। जिससे लोगों को अपनी आंखों के स्वास्थ्य के बारे में पता चल सके। इससे पहले भी कई मेडिकल कैंप पंचायत में आयोजित किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि आगामी दिनों भी निरंतर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। आंखों के कैंप में पांच दर्जन से अधिक लोगों ने अपनी आंखों का परीक्षण करवाया करवाया। इस दौरान महिला मंडल की प्रधान मनोरमा देवी, जगदीश, मस्तराम बलवीर सिंह सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!

Follow Us Now