

Maa Skandamata Aarti : नवरात्रि के पांचवें दिन करें मां स्कंदमाता की आरती
पोल खोल न्यूज़ डेस्क | हमीरपुर
शारदीय नवरात्रि के पांचवें दिन मां स्कंदमाता रूप की पूजा अर्चना की जाएगी । इस दिन शुभ मुहूर्त में दुर्गा पूजन करना भक्तों के लिए बेहद लाभकारी रहेगा । मां दुर्गा की कृपा बनाए रखने के लिए मां स्कंदमाता स्वरूप की आरती जरूर करनी चाहिए।
माँ स्कंदमाता की आरती
जय तेरी हो स्कंदमाता
पांचवा नाम तुम्हारा आता…
सब के मन की जानन हारी
जग जननी सब की महतारीतेरी ज्योत जलाता रहूं मैं
हरदम तुम्हें ध्याता रहूं मैं..
कई नामों से तुझे पुकारा
मुझे एक है तेरा सहारा..
कही पहाड़ों पर हैं डेरा
कई शहरों में तेरा बसेरा..
हर मंदिर में तेरे नजारे
गुण गाये तेरे भगत प्यारे..
ये भी पढ़ें:Shardiya Navratri 2025 : नवरात्रि का पांचवां दिन, मां स्कंदमाता की पूजा का महत्व, स्वरूप
भगति अपनी मुझे दिला दो
शक्ति मेरी बिगड़ी बना दो..
इंद्र आदी देवता मिल सारे
करे पुकार तुम्हारे द्वारे..

दुष्ट दत्य जब चढ़ कर आएं
तुम ही खंडा हाथ उठाएं…
दासो को सदा बचाने आई
‘चमन’ की आस पुजाने आई….

Author: Polkhol News Himachal









