best news portal development company in india

विधायक रणजीत सिंह को बेगानी शादी में अब्दुल्ला बनने की आदत : भाजपा मंडल अध्यक्ष

SHARE:

विधायक रणजीत सिंह को बेगानी शादी में अब्दुल्ला बनने की आदत : भाजपा मंडल अध्यक्ष

पोल खोल न्यूज़ | हमीरपुर

सुजानपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष जसवंत ठाकुर और बमसन मंडल अध्यक्ष विक्रम राणा ने सुजानपुर के विधायक रणजीत सिंह पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि वह पूर्व विधायक राजेंद्र राणा पर टिप्पणी करने से पहले तथ्यों की पड़ताल कर लिया करें, क्योंकि मौजूदा विधायक को “बेगानी शादी में अब्दुल्ला” बनकर घूमने और झूठा श्रेय लेने की आदत है।

आज यहां जारी एक संयुक्त बयान में दोनों मंडल अध्यक्षों ने आरोप लगाया कि रणजीत सिंह जिन विकास कार्यों का श्रेय लेने की कोशिश कर रहे हैं, उनमें उनका तनिक भी योगदान नहीं है। हवानी से बनालग वाया लोअर ऊटपुर सड़क को विधायक प्राथमिकता में डालकर उसकी डीपीआर पूर्व विधायक राजेंद्र राणा ने ही तैयार करवाई थी। मौजूदा विधायक ने तो केवल शिलान्यास करके श्रेय लूटने की कोशिश कर रहे है।

ये भी पढ़ें: भोरंज का गौरव: शिवम् कानूनगो ने ICAR-SRF परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक-2 हासिल की, राजीव राणा ने किया सम्मानित

उन्होंने सवाल उठाया कि सुजानपुर में जल शक्ति विभाग का डिवीजन शुरू करवाने में रणजीत सिंह का क्या योगदान है? यह डिवीजन भाजपा सरकार में तत्कालीन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंजूर किया था, लेकिन सुक्खू सरकार ने सत्ता में आते ही इसे बंद कर दिया और पूरे 3 साल सुजानपुर की जनता को वंचित रखा। मार्च 2023 के होली उत्सव पर पूर्व विधायक राजेंद्र राणा ने ही इसे पुनः शुरू करने की मांग मंच से उठाई थी। ऐसे में मौजूदा विधायक की भूमिका केवल फीता काटने और फोटो खिंचवाने तक ही सीमित रही है। हकीकत यह है कि जनता को तीन साल तक इस सुविधा से वंचित रखने के लिए जवाब रणजीत सिंह को देना चाहिए।

मंडल अध्यक्षों ने कहा कि रणजीत सिंह बस अड्डे के निर्माण का भी श्रेय लेने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि इस मांग को राजेंद्र राणा ने विधायक के तौर पर अपने कार्यकाल में उठाया था और एचटीसी के नाम जमीन भी करवाई थी।

भाजपा नेताओं ने कहा कि यदि वरिष्ठ प्रवक्ता होने के नाते राजेंद्र राणा ने मुख्यमंत्री से यह सवाल पूछ लिया कि आपदा के समय प्रदेश की जनता को उसके हाल पर छोड़कर वह विदेश क्यों चले गए और अपने प्रवास कार्यक्रम को गोपनीय क्यों रखा, तो इसमें स्थानीय विधायक रणजीत सिंह के पेट में दर्द क्यों हो रहा है।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!

Follow Us Now