best news portal development company in india

दिव्यांगों को सम्मान दो, उनका भी अधिकार है; सबको साथ लेकर चलना है, यही तो असली विकास है : डॉ सुरेंद्र सिंह डोगरा

SHARE:

दिव्यांगों को सम्मान दो, उनका भी अधिकार है; सबको साथ लेकर चलना है, यही तो असली विकास है : डॉ सुरेंद्र सिंह डोगरा

संजय ठाकुर | ऊहल

आज निस्वार्थ भाव सेवा संगठन की टीम के राज्य स्तरीय कार्यकारिणी सदस्य जीवन राम व मीडिया प्रभारी सुजानपुर अनिल धीमान, राज्य कार्यकारिणी सदस्य मुकेश शर्मा दीपक कुमार, राजकुमार ठाकुर, ने वेरी पंचायत के अंतर्गत कल्याना गांव में कुलदीप के बेटे हर्ष जो कि मानसिक रूप से और शारीरिक रूप से विकलांग है, उनके घर गए और उनके साथ उनकी सहायता करने का पूर्ण आश्वासन दिया। पता चला था कि उन्होंने अपने बेटे का आज दिन तक अपना आधार कार्ड भी अपडेट नहीं करवाया है और जिसके चलते निस्वार्थ भाव सेवा संगठन की टीम ने डॉक्टर सुरेंद्र सिंह डोगरा को अवगत करवाया और उन्होंने मौके पर जाकर उनके पिता को इसके लिए इस के लिए संगठन की सहायता प्रदान कार्रवाई जल्द ही उसका आधार कार्ड और डिसेबिलिटी सर्टिफिकेट बनवाया जाएगा जिसकी जिमेदारी राज कुमार ठाकुर ने ली।

ठीक उसी क्रम में आज बीड बगेहडा पंचायत में आपदाग्रस्त हुए एक ऐसा भाई जिसका कोई नहीं है ना माँ ना बाप, जिसको उसके चाचा के साथ अपना जीवन वसर करना पड़ रहा है जो कि मानसिक रूप से विकलांग है और एक सामान्य शक्ति शारीरिक नहीं है ना ही बौद्धिक स्तर है जिसके नाम पर जमीन भी है एक गौ शाला थी उसके हिस्से की वह इस आपदा में बारिशों के चलते हैं पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और वहां पर उन्होंने बताया अभी तक किसी भी तरह प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हुई है जबकि वहां के वार्ड पंच ने मुख्य रूप से जायजा लेकर आगे कार्रवाई की है लेकिन अभी तक कोई मदद नहीं मिल पाई है।

ये भी पढ़ें:पंचायतनामा : ग्राम पंचायत बारी के बने अब 7 वार्ड , 1597 वोटरों में 784 पुरुष, 813 महिलाएं , 26 सितंबर तक मांगे ऑब्जेक्शन

आज मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ सुरेंद्र सिंह डोगरा ने दिनेश नाम के लड़के को भी स्वास्थ संबंधी सहायता और उसके विकलांग पत्र बनवाने के लिए पूरा वायदा किया और निस्वार्थ भाव सेवा संगठन की टीम ने इसका जिम्मा लिया कि वह उसको लेकर जाएंगे और पूरा खर्चा निस्वार्थ भाव सेवा संगठन का होगा जिस तरह से आज दूसरे बेटे हर्ष का भी यही जिम्मा डॉ सुरेंद्र सिंह डोगरा के निस्वार्थ सेवा संगठन ने लिया। राज्य कार्यकारिणी सदस्य जीवन राम ने कहा मानवता धर्म ही सबसे बड़ा धर्म है प्रकृति से बड़ी कोई सरकार नहीं और प्रकृति से बड़ा कोई भी नहीं ना कोई सरकार ना कोई राजनीति इंसानियत धर्म जो करें वही सबसे बड़ा धर्म कर्म और सेवा।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!

Follow Us Now