best news portal development company in india

युवाओं ने चबूतरा आपदा प्रभावितों की मदद में दिखाई संवेदनशीलता

SHARE:

युवाओं ने चबूतरा आपदा प्रभावितों की मदद में दिखाई संवेदनशीलता

पोल खोल न्यूज़ | हमीरपुर

जिला के चबूतरा गांव में गत माह हुई प्राकृतिक आपदा में बेघर हुए परिवारों की वेदना के प्रति संवेदनशीलता और मानवता का परिचय देते हुए राजपूत महासभा हमीरपुर के जिला पदाधिकारी की बेटी व री पंचायत के लाहौल गांव की आकांक्षा डडवाल ने अपने माता पिता, रिश्तेदार और सहेलियों को प्रभावित परिवारों की मदद के लिए प्रोत्साहित करके 81 हजार रुपए की नकद राशि एकत्रित करके राजपूत महासभा के जिला महासचिव जोगिंदर ठाकुर की उपस्थिति में सभी परिवारों में वितरित करके नौजवान पीढ़ी के लिए भी प्रेरणास्रोत बनी ।

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री के विदेश दौरे पर भाजपा की राजनीतिक बयानबाज़ी निंदनीय: प्रेम कौशल

बीते माह चबूतरा गांव में भयंकर भूस्खलन के कारण दर्जन भर परिवारों के घर या तो जमींदोज हो गए थे या फिर रहने के लिए असुरक्षित हो गए थे । कई बेघर हुए परिवार अभी पंचायत घर या वन विभाग के विश्राम गृह में अस्थाई रूप से रह रहे हैं।

हालांकि कई संस्थाएं और लोग इस पुण्य कार्य में सहयोगी बने लेकिन वर्तमान पीढ़ी के युवा बच्चों में इस तरह का सेवाभाव और संवेदनशीलता पाया जाना हमारे समाज के भविष्य के लिए सकारात्मक संकेत के रूप में भी देखा जा सकता है।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!

Follow Us Now