

मुख्यमंत्री के विदेश दौरे पर भाजपा की राजनीतिक बयानबाज़ी निंदनीय: प्रेम कौशल
रजनीश शर्मा | हमीरपुर
अपनी बेटी के लंदन स्थित एक प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान में प्रवेश हेतु मुख्यमंत्री के विदेश दौरे के विषय में भाजपाइयों की राजनीतिक बयानबाज़ी न केवल निंदनीय है अपितु उनकी विक्षिप्त मानसिकता को भी दर्शाती है। प्रदेश कांग्रेस के पूर्व मुख्य प्रवक्ता प्रेम कौशल ने जारी ब्यान में कहा कि प्रदेश में बाढ़ और बारिश से उत्पन्न हुई स्थितियों से प्रदेश सरकार ने पूरी संवेदनशीलता और मानवीय दृष्टिकोण से राहत एवं पुनर्वास कार्य किया है और मुख्यमंत्री ने जय राम सरकार के समय कोविड महामारी के दौरान अपनी निजी पूंजी से 11 लाख तथा 2023 की आपदा में 51 लाख रुपए राहत कोष में दान करके उच्च मानवीय मूल्यों का उदाहरण पेश किया है जबकि भाजपा नेताओं ने मात्र आलोचना और राजनीतिक बयानबाज़ी करने का ही कार्य किया है।
ये भी पढ़ें: अनाथ बच्चों का भविष्य संवार रही प्रदेश सरकार, प्रतिष्ठित स्कूलों में करवाया दाखिला
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की बेटी को विश्व के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान में दाखिला और स्कॉलशिप मिलना प्रदेश के लिए भी गौरव की बात है परंतु इस उपलब्धि पर जिस प्रकार भाजपाइयों ने घिनौनी राजनीति करने का प्रयास किया वह सर्वथा निंदनीय है। कौशल ने भाजपा नेताओं से जानना चाहा कि प्रधानमंत्री द्वारा घोषित1500 करोड़ का क्या हुआ इसका जवाब दें और साथ में केंद्र सरकार के जो मंत्री पर्यटकों की तरह प्रदेश में भ्रमण करके गए हैं उनके दौरे का क्या परिणाम निकला इस पर प्रकाश डालें।


Author: Polkhol News Himachal









