

HIM Cine & Achievers Award 2025 गेयटी थिएटर शिमला मे बतौर बिशेष अतिथि चेयरमैन राजीव राणा ने शिरकत की
पोल खोल न्यूज़ | शिमला
राजधानी शिमला के ऐतिहासिक गेयटी थियेटर में भव्य तरीके से आयोजित HIM Cine & Achievers Award 2025 (HCAA) कार्यक्रम मेंअसंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस (केकेसी) हिमाचल प्रदेश प्रदेश चेयरमैन प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव राजीव राणा ने बतौर बिशेष अतिथि अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।
यह कार्यक्रम HIM TV Entertainment द्वारा “नशा मुक्त हिमाचल” अभियान को समर्पित था। आयोजन में फ़िल्म, मीडिया, सामाजिक सेवा, शिक्षा, कला और संस्कृति जैसे विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट उपलब्धियाँ हासिल करने वाले प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए श्री राजीव राणा ने कहा कि – “नशा एक अभिशाप है, जो हमारे युवाओं के सपनों और समाज की प्रगति को बाधित करता है। कला, सिनेमा और संस्कृति जैसे मंच युवाओं को सकारात्मक दिशा देने में सबसे प्रभावशाली माध्यम हैं। हम सबका सामूहिक प्रयास ही एक नशा मुक्त, प्रगतिशील और समृद्ध हिमाचल का निर्माण कर सकता है।”
ये भी पढ़ें:अजय मॉडल स्कूल में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 120 बच्चों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण
उन्होंने आगे कहा कि – “हिमाचल की समृद्ध संस्कृति और परंपरा को बढ़ावा देना हमारी जिम्मेदारी है। आज के युवा अगर अपने हुनर को सही दिशा में लगाएँ तो वे न केवल अपने परिवार बल्कि प्रदेश और देश का भी नाम रोशन कर सकते हैं। सरकार और समाज को मिलकर ऐसे मंच तैयार करने होंगे जो युवाओं को अवसर दें और उन्हें नशे से दूर रखें।”
इस अवसर पर हिमाचल के विभिन्न जिलों से आए फिल्म कलाकारों, समाजसेवियों, शिक्षाविदों और युवा प्रतिभाओं को HCAA Award 2025 से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी बतौर मुख्य अतिथि व अनेक वरिष्ठ अधिकारी, मीडिया प्रतिनिधि, समाजसेवी और बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
समारोह का मुख्य आकर्षण हिमाचल की संस्कृति, लोकगायन और आधुनिक कला का संगम रहा, जिसमें कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया।


Author: Polkhol News Himachal









