best news portal development company in india

कलंझड़ी देवी के प्रति खास श्रद्धा है रांगड़ा परिवारों की, नवरात्रों में रहती है खूब भीड़

SHARE:

कलंझड़ी देवी के प्रति खास श्रद्धा है रांगड़ा परिवारों की, नवरात्रों में रहती है खूब भीड़

रजनीश शर्मा । हमीरपुर

हिमाचल प्रदेश देवी देवताओं की भूमि है। यहां के लोगों की देवास्था आज भी बरकरार हैं। हमीरपुर से आवाहदेवी नेशनल हाइवे के किनारे स्थित माता कलंझड़ी देवी का प्रसिद्ध मंदिर 170 वर्ष से भी अधिक पुराना है, जो रांगड़ा परिवारों की कुल देवी माता कलंझड़ी को समर्पित है। नवरात्रों में यहां भक्तों की खास भीड़ रहती है। यहां एक बड़ा मेला जून के अंतिम सप्ताह में लगता है और इसमें स्थानीय लोगों के साथ-साथ दूर-दूर से श्रद्धालु आकर माता का आशीर्वाद लेते हैं, जिससे यह एक महत्वपूर्ण धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन बन जाता है।

माता कलंझड़ी का इतिहास 170 वर्षों से भी अधिक पुराना है।यह मंदिर रांगड़ा परिवारों की कुल देवी माता कलंझड़ी को समर्पित है।

ये भी पढ़ें:माता अवाहदेवी : यहां मंडी और हमीरपुर के लोगों में माता की पिंडी की स्थापना को लेकर हुआ था विवाद, अब दो पुजारी करते हैं एक साथ सेवा

इस बारे में मंदिर के मुख्य संचालक एवं पुजारी अजय रांगडा ने बताया कि मां कलंझड़ी देवी (सराहकड़, हमीरपुर) की असीम कृपा से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शारदीय नवरात्रों के शुभ अवसर पर मां के भवन में सोलन क्षेत्र से पूजा अर्चना अनुष्ठान के लिए के लिए विद्वान पंडित श्याम सुंदर गौतम तथा श्री हरि जी महाराज जी आए हैं। इस उपलक्ष में अष्टमी के दिन 30 सितंबर 2025 मंगलवार के दिन सुबह 9:30 बजे हवन और पूर्णाहुति होगी उसके बाद विशाल भंडारे का वितरण किया जाएगा।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!

Follow Us Now