

-
सुजानपुर में खुला जलशक्ति विभाग का डिविजन कार्यालय, विधायक कैप्टन रणजीत सिंह ने किया शुभारंभ
-
नावार्ड के तहत मंजूर हुई हवानी से बनालग वाया लोअर ऊटपुर सड़क : कै रणजीत सिंह

रजनीश शर्मा | हमीरपुर
सोमवार को सुजानपुर के लोकप्रिय विधायक कैप्टन रणजीत सिंह सुजानपुर जल शक्ति डिविजन का विधिवत्त रूप से शुभारंभ किया। विधायक का कार्यकाल स्थल पर पहुंचने पर ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया। डिवीजन के शुभारंभ के उपरांत विधायक ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू जी के नेतृत्व में विकास की नई गाथा लिख रहा है। मुख्यमंत्री के आशीर्वाद से और जनता के सहयोग से आज प्रथम नवरात्रि के उपलक्ष पर जल शक्ति विभाग के डिवीजन का शुभारंभ किया।
विधायक ने कहा ऐसे ही कई विकासशील कार्य सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में चले हुए हैं जिसमें से अभी नावार्ड के तहत मंजूर हुई हवानी से बनालग वाया लोअर उटपुर सड़क के लिए 8 करोड़ 75 लख रुपए के करीब का बजट मंजूर हुआ है। सुजानपुर बस अड्डा क्या कार्य कुछ ही समय में शुरू हो जाएगा जो की डोली में बनना है करोट में बनने वाले डे बोर्डिंग स्कूल का कभी कुछ समय उपरांत कार्य शुरू हो जाएगा । विधायक ने सुजानपुर की देवतुल्य जनता का आभार व्यक्त किया और कहा की जो जिम्मेवारी उन्होंने मुझे दी है उसका में पूरे निष्ठा से निर्वहन कर रहा हूं और आगे भी ऐसे विकासशील कार्य होते रहेंगे।
ये भी पढ़ें:जीएसटी दरों में कमी के चलते हिमाचल में 30 से 40 रुपये तक सस्ता होगा सीमेंट
विधायक कैप्टन रंजीत सिंह ने पूरे विधायक को नसीहत दी और कह कि वे अपने दायरे में रहकर मुख्यमंत्री के ऊपर टीका टिप्पणी करें। मुख्यमंत्री का कद बहुत बड़ा है और उन्हें मुख्यमंत्री के ऊपर सोच समझकर बयान बाजी करनी चाहिए। विधायक ने कहा कि मुझे तो लगता है कि पूरे विधायक को मुख्यमंत्री का फोबिया हो चुका है उन्हें रात के सोते समय सुबह उठते समय हर कार्य करते समय मुख्यमंत्री का चेहरा ही दिखाई देता है, इसके चलते हुए मुख्यमंत्री के ऊपर अनाप-शनाप बयान बाजी करते रहते हैं। विधायक ने कहा कि पूर्व विधायक ने कहा कि टिप्पणी करनी है तो सुजानपुर की जनता की भलाई के लिए करें ना कि अपने आप को सुर्खियों में बने रहने के लिए।
पूर्व विधायक जो टिप्पणी आए दिन कर रहे हैं कि मुख्यमंत्री प्रदेश के बाहर गए हैं, घूम रहे हैं, वह बिल्कुल ही तथ्यहीन टिप्पणी है। मुख्यमंत्री अपनी बेटी के दाखिले के लिए प्रदेश के बाहर गए हैं और वह एक पिता धर्म है जैसे भी मुख्यमंत्री के पद पर रहकर अपनी जिम्मेवारी को बखूबी निभा रहे हैं। वैसे ही अपने पिता की जिम्मेदारी को भी निभाना का दायित्व है और पूर्व विधायक को इस बात की खुशी होनी चाहिए की हमीरपुर की बेटी को लंदन में लंदन यूनिवर्सिटी में स्कॉलरशिप लगी और वह यहां से पढ़ाई करने के लिए विदेश गई है। अब पूर्व विधायक बेटियों के ऊपर भी जलन करने लग पड़े तो उनका राजनीतिक स्तर क्या होगा इसका हम आकलन नहीं कर सकते। और पूर्व विधायक इस बात का भी ध्यान होना चाहिए की जाबे विधायक थे तब वे महीने के 2 दिन सुजानपुर में रहते थे और बाकी के दिन लंदन अमेरिका दुबई और चंडीगढ़ में ही अपना समय व्यतीत करते थे। इसलिए जो भी बयान बाजी करनी है वह अपने दायरे में रहकर करें दायरे के बाहर ना करें।


Author: Polkhol News Himachal









