best news portal development company in india

एनएचएआई (Morth) ने लिंक सड़कों के तोड़े जंक्शन, अब दफ्तर बंद, पीडब्ल्यूडी टौणीदेवी के 97 लाख 03 हजार 448 लाख रुपए पर मारी कुंडली

SHARE:

एनएचएआई (Morth) ने लिंक सड़कों के तोड़े जंक्शन, अब दफ्तर बंद, पीडब्ल्यूडी टौणीदेवी के 97 लाख 03 हजार 448 लाख रुपए पर मारी कुंडली

रजनीश शर्मा । हमीरपुर

पीडब्ल्यूडी टौणी देवी सब डिवीजन के लिंक रोड के जंक्शन एनएचएआई (Morth) ने नेशनल हाइवे नंबर 03 के निर्माण के दौरान तोड़ डाले जिस से पीडब्ल्यूडी को करीब 97 लाख 03 हजार 448 लाख रुपए का नुकसान हो चुका है। बार बार के रिमाइंडर देने के बावजूद NH 03 के प्रोजेक्ट डायरेक्टर , एग्जीक्यूटिव इंजीनियर और प्रोजेक्ट इंप्लीमेंटेशन यूनिट इसका जवाब तक देना मुनासिब नहीं समझ रहे हैं । मेजर डिस्ट्रिक्ट रोड टौणी देवी से कक्कड़ जंक्शन का हाल सबसे खतरनाक बना हुआ है।

अब सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (मोरथ) का प्रोजेक्ट इंप्लीमेंटेशन यूनिट हमीरपुर बंद होने से लोक निर्माण विभाग के छह सड़कों को हुए नुकसान की रिकवरी होने का संकट गहरा गया है। चार रिमांडर भेजे जाने के बाद भी इन छह सड़कों को सुरक्षा की दृष्टि से बेहतर करने करने के लिए मोरथ की ओर से कोई कदम उठाना तो दूर जवाब तक नहीं मिला है। अंतिम रिमाइंडर 2 सितंबर को भेजा गया है।

इन छह सड़कों को 97 लाख रुपये के करीब नुकसान हुआ है। लोक निर्माण विभाग उपमंडल टौणीदेवी की ओर से तो मेजर डिस्ट्रिक रोड (एमडीआर) टौणीदेवी ऊहल कक्कड़ को यातायात के लिए नौ माह पूर्व ही असुरक्षित घोषित कर दिया था। बाकायदा इसके लिए नोटिस बोर्ड लगा कर लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की गई थी। इस एमडीआर सड़क की दूरी 30 किमी है। 20 से अधिक पंचायतों को यह सड़क यातायात का मुख्य साधन है। इस सड़क क्षेत्र के लोग टौणीदेवी और हमीरपुर पहुंचते हैं, लेकिन नौ माह से असुरक्षित हो चुकी इस सड़क पर डर के साये में सफर करने को मजबूर हैं।

लोक निर्माण विभाग टौणीदेवी कार्यालय की ओर से मोरथ को इस समस्या के समाधान के लिए चार दफा पत्र जारी किया गया, लेकिन एक भी पत्र का जवाब नहीं मिला है। भोरंज एसडीएम कार्यालय की ओर से भी मोरथ से जवाब मांगा गया था लेकिन धरातल पर समस्या लगातार बनी हुई है। कार्यालय बंद होने से अब दोबारा व्यवस्था पत्राचार में उलझने की आशंका है।

ये भी पढ़ें: Shardiya Navratri 2025: नवरात्रि के पहले दिन शैलपुत्री माता की करें पूजा

इन सड़कों को पहुंचा

एनएच निर्माण के चलते झनिकर से बारी मंदिर, टौणीदेवी जंक्शन, कलंझड़ी से कंगरी, कोट से धवां और बराड़ा से पटनौण में सड़कों को नुकसान पहुंचा है। सड़कों के लिए संपर्क रास्ते, लोगों लोगों के घर, पेजयल पाइपलाइन, खेतों के रास्ते भी प्रभावित हुए हैं लेकिन यह अभी तक दुरुस्त नहीं किए गए हैं।

इस बारे नीतीश कुमार, एसडीओ लोक निर्माण विभाग उपमंडल टौणीदेवी ने बताया कि चार बार मोरथ को पत्राचार किया गया है लेकिन कोई जवाब नहीं मिला है। लोगों को सतर्कता बरतने के लिए कहा गया है। विभाग अपने स्तर पर हर संभव प्रयास कर रहा है।

वहीं शशिपाल, एसडीएम भोरंज के अनुसार प्रशासन ने भी पत्राचार किया है लेकिन मोरथ से कोई जवाब नहीं मिला है। इस बारे में प्रोजेक्ट डायरेक्टर से बातचीत हुई है उन्होंने समस्या के समाधान के लिए कदम उठाने की बात कही है।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!

Follow Us Now