best news portal development company in india

माता अवाहदेवी : यहां मंडी और हमीरपुर के लोगों में माता की पिंडी की स्थापना को लेकर हुआ था विवाद, अब दो पुजारी करते हैं एक साथ सेवा

SHARE:

माता अवाहदेवी : यहां मंडी और हमीरपुर के लोगों में माता की पिंडी की स्थापना को लेकर हुआ था विवाद, अब दो पुजारी करते हैं एक साथ सेवा

रजनीश शर्मा । हमीरपुर

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर और मंडी जिले की सीमा क्षेत्र पर ऐसा एक चमत्कारिक धार्मिक स्थल अवाह देवी मंदिर जहां माता पिंडी के रूप में स्थापित हैं। अवाह देवी मंदिर हमीरपुर शहर से लगभग 24 किलोमीटर दूर एक पहाड़ी पर स्थित है। यह स्थान हमीरपुर जिले का सबसे ऊंचा स्थान भी है।

मंदिर का यह है इतिहास

इस मंदिर को लेकर मान्यता है कि एक बार हमीरपुर जिले के संगरोह में एक किसान खेती कर रहा था। इस दौरान उसका हल एक पत्थर से टकरा गया, जिसमें से रक्त निकलने लगा। जल्द ही यह खबर पूरे क्षेत्र में आग की तरह फ़ैल गई। इसके बाद लोगों ने पिंडी को बाहर निकाला और माता ने सभी को दर्शन दिए। हालांकि पिंडी को बाहर निकालने के बाद मंडी और हमीरपुर के लोगों में पिंडी की स्थापना को लेकर विवाद हो गया।

दोनों ही पक्ष अपने-अपने क्षेत्र में माता की स्थापना करना चाहते थे। इस बीच मंडी के लोग पिंडी उठाकर चल पड़े। कुछ दूर चलने के बाद मंडी के लोग एक स्थान पर माता की पिंडी को रखकर आराम करने लगे। जब मंडी के लोग पिंडी को वापस उठाने लगे तो काफी जोर लगाने के बाद भी पिंडी नहीं उठी। इसके बाद सभी लोगों ने सहमती से पिंडी को यहीं स्थापित कर दिया गया।

1237 मीटर ऊंचाई पर स्थित है मंदिर

अवाह देवी मंदिर हमीरपुर जिले के सबसे ऊंचे स्थान पर समुद्र स्तर से 1237 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। ऊंचे स्थान पर होने के कारण अवाह देवी मंदिर के आसपास का नजारा भी काफी खूबसूरत है। अवाह देवी मंदिर में स्थापित पिंडी को जालपा पिंडी और मंदिर को जालपा देवी मंदिर भी कहा जाता है। अवाह देवी मंदिर पर क्षेत्र के लोगों के गहरी आस्था है। बड़ी संख्या में हिंदू भक्त मंदिर में देवी का आशीर्वाद लेने और उनकी कृपा पाने के लिए पहुंचते हैं। खासकर नवरात्र के मौके पर माता के दरबार में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। नवरात्रों पर यहां जागरण और भंडारों का भी आयोजन होता है। यहां लोग अपनी मनोकामनाएं पूरी होने पर जातर ले कर माता का शुक्रिया करने आते हैं। इसके अलावा हर पांचवें श्राध पर यहां भंडारे का आयोजन किया जाता है

कैसे पहुंचे अवाह देवी मंदिर

अवाह देवी मंदिर हमीरपुर शहर से लगभग 24 किलोमीटर दूर एक पहाड़ी पर है। हमीरपुर शहर से अवाह देवी मंदिर पहुंचने के लिए परिवहन की अच्छी सुविधा उपलब्ध है। अवाह देवी बस सेवा से दिल्ली, अमृतसर, देहरादून, हरिद्वार, अम्बाला, चंडीगढ़ , शिमला , सुंदरनगर , मंडी सरकाघाट से सीधी बस सेवाओं से जुड़ा हुआ है।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!

Follow Us Now