

विधायक चंद्रशेखर मेडिकल कॉलेज नेर चौक में उपचाराधीन
पोल खोल न्यूज़ | हमीरपुर
टिहरा मंडी -लंबे अनशन के तुरंत बाद उनके स्वास्थ्य को लेकर बुधवार को उन्हें मेडिकल कॉलेज नेर चौक में भर्ती किया गया। जहां विभिन्न विशेषज्ञों ने उनका चेकअप किया, तथा जरूरी टेस्ट करवाए जा रहे हैं। विधायक से बात करने पर उन्होंने बताया कि मैं मैं अपने आप में स्वस्थ महसूस कर रहा हूं, सीकर ही सामाजिक गतिविधियों को लेकर तथा आपदा प्रभावितों से मिलने के लिए अपने विधानसभा क्षेत्र में उनके बीच उपस्थित रहूंगा।
ये भी पढ़ें :Himachal weather : बिलासपुर में भारी बारिश, मलबे में फंसीं बसें; राज्य में 566 सड़कें बंद
हालांकि काबिले गौर है कि दोपहर बाद मंगलवार को विधायक ने उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्नि होत्री के हाथों जूस पीकर अंश को स्थगित किया और अपने स्वास्थ्य की प्रभाव ना करते हुए उप मुख्यमंत्री के साथ धर्मपुर में हुई त्रासदी का जायजा लेने प्रभावितों के बीच पहुंचकर उन्हें ढांढस बंधाया।


Author: Polkhol News Himachal









