

विधायक आशीष शर्मा ने सौंपा ज्ञापन, पुल तोड़ने से पहले नए पुलों का निर्माण करने की मांग
पोल खोल न्यूज़ । हमीरपुर
विधानसभा क्षेत्र हमीरपुर से विधायक आशीष शर्मा ने वीरवार को उपायुक्त हमीरपुर व लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत स्वीकृत दो पुलों के निर्माण से पहले पुराने पुलों को डिस्मेंटल न करने की मांग उठाई।
उन्होंने कहा कि जमली खड्ड और गुधवीं खड्ड पर बनने वाले 19-19 मीटर लंबे नए पुलों के लिए 722.44 लाख रुपये स्वीकृत हुए हैं। यह सड़क हमीरपुर से जाहू वाया लंबलू रूट पर एकमात्र कनेक्टिविटी है, जिस पर रोजाना हजारों वाहन गुजरते हैं। ऐसे में पुराने पुलों को पहले तोड़ने से यातायात बाधित होगा और लोगों को लंबा चक्कर लगाना पड़ेगा।


विधायक ने सुझाव दिया कि पहले साथ लगती भूमि का अधिग्रहण कर उस पर नए पुलों का निर्माण किया जाए, ताकि पुराने पुलों पर से आवाजाही जारी रहे और जनता को परेशानी न हो।

ये भी पढ़ें:लोन बांटने वाली इस कंपनी ने मचाया धमाल! 12% का जोरदार उछाल
उन्होंने सड़क विस्तारीकरण कार्य की धीमी रफ्तार पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि बार-बार सड़क बंद करने से लोगों, स्कूली बच्चों व एम्बुलेंस सेवाओं को कठिनाई हो रही है। विधायक ने अधिकारियों और ठेकेदार को निर्देश जारी कर कार्य समय पर पूरा करने और सड़क का एक हिस्सा तुरंत यातायात के लिए खोलने की मांग की।
ज्ञापन सौंपने के दौरान हमीरपुर ग्रामीण मंडल अध्यक्ष जसवीर सिंह, शहरी अध्यक्ष श्रीपाल शर्मा, महामंत्री प्रमोद पटियाल, तेन सिंह, उपाध्यक्ष अरुण कुमार समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Author: Polkhol News Himachal









