

अटल प्रेम सेवा संस्था ने प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस पर सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के मेधावी स्टूडेंट्स को किया सम्मानित
रजनीश शर्मा। हमीरपुर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिवस अटल प्रेम संस्था द्वारा जय भारती कॉलेज लोहारी नजदीक कलांझड़ी में हर्षोल्लास एवं श्रद्धा से मनाया गया। इस मौके पर मेधावी छात्र अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रोफेसर एस पी बंसल , उपकुलपति केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश तथा विशिष्ट अतिथि जे के चौहान , प्रबंध निदेशक ज्योत्सना आई टी आई रहे।

ये भी पढ़ें:टपरे में गिरीं दो गौशालाएँ, भैंस की दबकर मौत, परिवारों को भारी नुकसान

संस्था के संस्थापक विजय बहल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतवर्ष विश्व शक्ति के रूप में उभरा है और सशक्त नेतृत्व से भारत विकास के पथ पर तीव्र गति से आगे बढ़ा है। उनके सम्मान में आज सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के मेधावी स्टूडेंट्स को संस्था द्वारा सम्मानित किया गया है। संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष वीरेंद्र ठाकुर तथा महासचिव पवन शर्मा ने बताया कि अटल प्रेम सेवा संस्था समाज के गरीब वर्ग की मदद , युवाओं को नशे से दूर करने के लिए जागरूकता अभियान चलाने और खेल गतिविधियों को आगे बढ़ाने में मदद कर रही है।


Author: Polkhol News Himachal









