best news portal development company in india

टपरे में गिरीं दो गौशालाएँ, भैंस की दबकर मौत, परिवारों को भारी नुकसान

SHARE:

टपरे में गिरीं दो गौशालाएँ, भैंस की दबकर मौत, परिवारों को भारी नुकसान

दीपा चौहान । टौणी देवी

उपमंडल टौणी देवी की ग्राम पंचायत टपरे में मंगलवार सुबह लगातार बारिश के कारण दो अलग-अलग गौशालाएँ गिर गईं। इस हादसे में एक परिवार की भैंस मलबे की चपेट में आकर दब गई, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई, जबकि दूसरे परिवार की गौशाला पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

पहली घटना में विजय कुमार पुत्र उद्यम सिंह की गौशाला ढह गई। हादसे में उनकी भैंस दबकर मर गई। अचानक हुए इस नुकसान से परिवार पर भारी आर्थिक बोझ पड़ गया है।

वहीं दूसरी घटना में गांव की ही राजनीश कुमारी पत्नी स्व. सुरेंद्र कुमार की दो कमरों की गौशाला का एक हिस्सा गिर गया। दूसरा कमरा भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त है और कभी भी धराशायी हो सकता है।

ये भी पढ़ें: सियासत का बस अड्डा धर्मपुर : 13 साल में तीन बार डूब चुका, फिर भी नहीं हुआ शिफ्ट, फ्लड जोन से तुरंत हो शिफ्ट

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश के कारण क्षेत्र में कई घरों और गौशालाओं को नुकसान हो रहा है।

प्रभावित परिवारों ने प्रशासन से तत्काल राहत राशि और उचित मुआवजा देने की मांग की है। साथ ही क्षेत्र में बारिश से क्षतिग्रस्त ढांचों को सुरक्षित करने के लिए जल्द कदम उठाने की अपील भी की गई है।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!

Follow Us Now