

Hamirpur : एक सरकारी स्कूल में ऑनलाइन कक्षा में छात्र ने चला दी अश्लील वीडियो, शिकायत दर्ज
पोल खोल न्यूज़ | हमीरपुर
हिमाचल प्रदेश में बरसात के कारण स्कूलों में छुट्टियों के चलते स्कूल प्रशासन ने ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन करने का निर्देश दिया था। इस दौरान चार सितंबर को सुबह करीब 10:30 बजे स्कूल की राजनीतिक शास्त्र की शिक्षक ऑनलाइन कक्षा ले रही थीं। इस दौरान करीब 11:15 बजे कक्षा के ही एक छात्र ने ऑनलाइन क्लास में अश्लील वीडियो प्रसारित कर दी।
ये भी पढ़ें:Himachal : दो महीने बाद हिमाचल में पटरी पर लौटने लगा पर्यटन कारोबार

वहीं, अचानक हुई इस हरकत से छात्र-छात्राओं में हड़कंप मच गया। शिक्षक ने कक्षा को बंद कर दिया और इस संबंध में स्कूल प्रधानाचार्य को शिकायत दी। इस संबंधी विद्यार्थियों ने भी अपने अभिभावकों को जानकारी दी। मौखिक शिकायत पर आठ दिन बाद भी जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो अभिभावकों ने संयुक्त रूप से मामले की शिकायत स्कूल प्रबंधन समिति, उच्च शिक्षा उपनिदेशक व पुलिस प्रशासन को दी है। शिकायत पर उच्च शिक्षा उपनिदेशक ने स्कूल में जांच अधिकारी नियुक्त कर दिया है। वहीं, पुलिस विभाग की ओर से मामले में जांच की जा रही है।

उधर, उच्च शिक्षा हमीरपुर के उपनिदेशक डॉ. मोही राम चौहान ने बताया कि सरकारी स्कूल की ऑनलाइन कक्षा में अश्लील वीडियो प्रसारित करने की शिकायत मिली है। स्कूल में जांच अधिकारी को नियुक्त कर दिया गया है। मामले को लेकर शिकायत साइबर सेल को भी दी है।
Author: Polkhol News Himachal









