

विधायक चंद्रशेखर का आमरण अनशन 110 घंटे पार, कहा : NHAI (Morth) के अधिकारियों को तुरंत हटाएं, सत्याग्रह के साथ ही असहयोग आंदोलन भी शुरू, अनशन पर15 और बैठे

रजनीश शर्मा। हमीरपुर
सोमवार रात दस बजे से आवाहदेवी चौक पर विधायक चंद्रशेखर का शुरू हुआ आमरण अनशन शनिवार सुबह 110 घंटे पार कर गया। इस दौरान पारिवारिक सदस्य भी लगातार विधायक चंद्रशेखर की सेहत को लेकर चिंतिंत नजर आ रहे हैं। चंद्रशेखर ने कहा है कि जबतक NHAI (Morth) के अधिकारियों को तुरंत हटाया नहीं जाता , उनका आमरण अनशन सत्याग्रह स्थल पर जारी रहेगा। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय अगर बात नहीं सुनता तो धर्मपुर की जनता सत्याग्रह के साथ ही असहयोग आंदोलन भी शुरू कर रही है।

समर्थन में 15 का जत्था और बैठा अनशन पर

नेशनल हाईवे ऑथोरिटी और मिनिस्ट्री ऑफ रोड एंड हाइवे द्वारा हमीरपुर से मंडी वाया कोट, आवाहदेवी, चोलथरा, सरकाघाट, लौंगनी, धर्मपुर बन रहे NH 03 में ही भारी मात्रा में कोताही और लापरवाही को लेकर यह आमरण अनशन चला हुआ है। शुक्रवार को 15 और कार्यकर्ताओं ने भी कॉमिक अनशन शुरू किया जो शनिवार सुबह नए जत्थे द्वारा अनशन पर बैठने के साथ ही यह सिलसिला आगे बढ़ गया। इससे पहले 15 कांग्रेस कार्यकर्ताओं विकास राही, करतार चंद, नरेंद्र कुमार, पवन कुमार, प्रवीण कुमार, ध्यान सिंह, गिरधारी लाल, अनिल राणा, विकास ठाकुर, शुभम, राजेश कटवाल, योगेश, अश्विनी, गंगाराम और पंचायत प्रधान संजय कुमार भी विधायक चंद्रशेखर के साथ अनशन में शामिल हुए।

ये भी पढ़ें: Una : हरोली में बल्क ड्रग पार्क के निर्माण के लिए केंद्र ने दी मंजूरी

मेडिकल और स्वास्थ्य रिपोर्ट्स पर कड़ी नजर
एसपी मंडी साक्षी वर्मा और डीएसपी सरकाघाट संजीव गौतम लगातार सत्याग्रह स्थल पर स्थिति का जायजा और जानकारी ले रहे हैं। वहीं विधायक चंद्रशेखर का समय-समय पर मेडिकल चेक हो रहा है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि विधायक का सत्याग्रह पूरी तरह जायज है। उन्होंने कहा कि विधायक ने जनता की समस्याओं को देखते हुए आंदोलन किया है, न कि सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए। एनएच निर्माण में अनियमितताओं और जनता के अधिकारों की रक्षा के लिए यह कदम आवश्यक है।

Author: Polkhol News Himachal









