best news portal development company in india

हमीरपुर : सेवा भारती ने किया जिला समन्वय बैठक का आयोजन

SHARE:

हमीरपुर : सेवा भारती ने किया जिला समन्वय बैठक का आयोजन

रजनीश शर्मा | हमीरपुर

सेवा भारती समाजसेवी संस्था ने होटल सन स्काई में अनेक समाज सेवी संगठनों के साथ एक समन्वय बैठक का आयोजन किया। इस बैठक की अध्यक्षता समाज सेवी पवन डोगरा ने की। उन्होंने इस अबसर पर अपनी राय अभिव्यक्त करते हुए कहा कि अगर सभी समाजसेवी संगठन मिलकर सेवा के कार्य करेंगे तो पात्र व्यक्ति को समुचित व उदार सहायता प्रदान की जा सकती है। उन्होंने अपने विचार अभिव्यक्त करते हुए कहा कि अब ऐसा समय आ गया है कि झुंगी झोपड़ियों के साथ-साथ संपन्न परिवारों के बच्चों को भी अच्छे संस्कार देने के लिए संस्कार केंद्र खोले जाने चाहिए।

इस कार्यक्रम में सभी संगठनों के प्रतिनिधियों ने अपने कार्य क्षेत्र में संचालित समाज सेवा की गतिबिधियों पर प्रकाश डाला।समाज सेवा में लगे लगभग सभी संगठन जीवन रक्षण और जीवन निर्माण के लिए कार्य कर रहे हैं।इस अवसर पर सेवा भारती के प्रान्त उपाध्यक्ष ने संगठन द्वारा प्रदेश में चलाए गए सेवा कार्यों की जानकारी प्रदान की।

ये भी पढ़ें :एनपीए को आधार बना केसीसी बैंक के निदेशक मंडल पर हुई कार्रवाई, पढ़ें पूरी खबर

उन्होंने ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में वादल फटने, बाढ़ आने, अति बृष्टि के कारण आयी आपदा में सेवा भारती के 500 के लगभग समाज सेवी रात दिन पीड़ितों की सहायता कर रहे हैं। सेवा भारती के लोग पीड़ित परिवारों को खाने की चीजें, दवाइयाँ, राशन, बिस्तर, वस्तर, भोजन पकाने के लिए गैस चूल्हा, वर्तन आदि से उनका सहयोग कर रहे हैं। इस अवसर पर जिला हमीरपुर में आपदा ग्रस्त स्थानों की जानकारी देते हुए बिभाग प्रमुख ने बताया कि जिला हमीरपुर में लगभग 250 रिहायसी मकान, 350 गौ शालाएं और कुछ घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं। इन में से लगभग 75 परिवार अति निर्धन हैं। इस अवसर पर 15 समाज सेवी संगठनों ने मिल कर यह निर्णय लिया कि भविष्य में सभी संगठन एक दूसरे के सहयोग से समाज सेवा के कार्यों को गति देंगे।

बीरेंद्र शर्मा जो सनातन सेवा समिति के अध्यक्ष हैं ने संगठन को ताकतवर बनाने के लिए सदस्य संख्या बढ़ाने का सुझाव दिया। इस अवसर पर सेवा भारती के प्रदेश उपाध्यक्ष रण देव शर्मा, प्रान्त के मुख्य मार्गदर्शक विजय गौत्तम, बिभाग सेवा प्रमुख अशोक शर्मा, सनातन सेवा समिति बड़सर के अध्यक्ष वीरेंदर शर्मा, सेवा निवृत डीन प्रोफ़ेसर कुलबंत राय, दीन हित प्रयास समाज सेवी संस्था के संस्थापक अजीत शर्मा, दीन हित इकाई कंज्यान के अध्यक्ष सूबेदार अमर सिंह, दीन हित समीरपुर इकाई के संस्थापक सदस्य कृष्ण चंद, शमशेर सिंह, चंद्र मोहन प्रधान ग्राम पंचायत समीरपुर, पूजा ठाकुर प्रधान ग्राम पंचायत भोरंज,कश्मीर सिंह, कैप्टन राजीव शर्मा आदि ने इस चिंतन बैठक में भाग लिया।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!

Follow Us Now