best news portal development company in india

हिमाचल : गाड़ी, ज्यादा जमीन वालों को सस्ते राशन से बाहर करने की तैयारी

SHARE:

हिमाचल : गाड़ी, ज्यादा जमीन वालों को सस्ते राशन से बाहर करने की तैयारी

पोल खोल न्यूज़ | शिमला

हिमाचल में अब गाड़ी रखने वाले, ज्यादा जमीन समेत छह माह से राशन न लेने वालों को सस्ते राशन (एनएफएसए) से बाहर किया जाएगा। केंद्र सरकार ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। केंद्र ने इसके लिए हिमाचल को करीब पांच लाख से अधिक संदेहास्पद लोगों की एक लिस्ट भेजकर इनकी जांच के लिए निर्देश दिए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार खाद्य आपूर्ति विभाग व ग्रामीण विकास विभाग को जांच का जिम्मा सौंपा गया है। जांच के बाद इसकी रिपोर्ट बनाकर केंद्र को भेजी जाएगी। यदि जांच के दौरान संबंधित लोगों के पास गाड़ी, अधिक जमीन, पक्का मकान होगा या वह छह माह से अधिक समय से राशन नहीं ले रहे होंगे, तो उन्हें राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) से बाहर कर दिया जाएगा। इसमें खाद्य आपूर्ति विभाग को चार कैटेगरी की जांच का जिम्मा सौंपा है। जिसमें छह माह से राशन न लेने वाले, दो जगह से राशन ले रहे लोगों, चार पहिया गाड़ी रखने वालों और टैक्स देने वालों की सूची दी। वहीं ग्रामीण विकास विभाग को अधिक जमीन वालों और पक्के मकान वालों की सूची सौंपी गई है। दोनों विभाग जांच के बाद लिस्ट केंद्र को भेजेंगे। जिसमें अपात्र लोगों को बाहर कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: संघ लोक सेवा आयोग की एनडीए और एनए (द्वितीय) तथा सीडीएस (द्वितीय) परीक्षा 14 सितम्बर को

केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के तहत निर्धारित पात्रता मानदंडों को और सख्त करने के संकेत दिए हैं। इसके तहत चार पहिया वाहन रखने और निर्धारित सीमा से ज्यादा जमीन रखने वाले परिवारों को राशन कार्ड के लिए अयोग्य ठहराया जा सकता है। यह इसलिए भी जरूरी है कि सरकारी सब्सिडी का लाभ उन लोगों को ही मिले जिन्हें इसकी सबसे ज्यादा जरूरत है। अभी कई अपात्र लोग भी इस सुविधा का लाभ उठा रहे हैं, जिन्हें अब बाहर कर दिया जाएगा।

अभी राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा में तीन कैटेगरी में राशन दिया जा रहा है। प्राथमिकता प्राप्त घरेलू (पीएचएच), बीपीएल और अंत्योदय शामिल हैं। हिमाचल में करीब 7 लाख राशन का एनएफएसए के तहत राशन ले रहे हैं। इसमें प्रति राशन कार्ड हर सदस्य को दो किलो चावल निशुल्क, जबकि आटा 1 रुपये 20 पैसे प्रतिकिलो दिया जा रहा। राशन कार्ड में प्रति सदस्य 2 किलो 800 ग्राम आटा दिया जा रहा है। इसके अलावा चीनी 13 रुपये प्रतिकिलो, सभी दालें व रिफाइंड, तेल एपीएल से 10 रुपये सस्ता दिया जा रहा है।

श्रवण हिमालयन जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक सोलन ने बताया कि केंद्र सरकार से एनएफएसए में सस्ता राशन ले रहे कुछ संदिग्ध कैटेगरी की सूची आई है। सोलन में इस सूची में करीब 35 हजार लोगों के नाम हैं। छह माह से राशन न लेने वाले, दो जगह से राशन ले रहे, चार पहिया गाड़ी रखने वालों और टैक्स देने वालों की चार कैटेगरी की जांच विभाग करेगा। इसमें जो भी लोग अपात्र पाए जाएंगे, उनकी सूची केंद्र को भेज दी जाएगी।

 

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!

Follow Us Now