best news portal development company in india

संघ लोक सेवा आयोग की एनडीए और एनए (द्वितीय) तथा सीडीएस (द्वितीय) परीक्षा 14 सितम्बर को

SHARE:

संघ लोक सेवा आयोग की एनडीए और एनए (द्वितीय) तथा सीडीएस (द्वितीय) परीक्षा 14 सितम्बर को

पोल खोल न्यूज़ | मंडी

अतिरिक्त उपायुक्त गुरसिमर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला मुख्यालय मंडी में 14 सितम्बर, रविवार को संघ लोक सेवा आयोग की एनडीए और एनए (द्वितीय) तथा सीडीएस (द्वितीय), 2025 परीक्षा सात परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की जाएगी। इनमें सीडीएस (द्वितीय) की परीक्षा वल्लभ महाविद्यालय मंडी उप केंद्र-1 तथा उप केंद्र-2 में होगी, जबकि एनडीए एवं एनए (द्वितीय) की परीक्षा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल) मंडी उप केंद्र-3, पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (कन्या) मंडी उप केंद्र-4, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मंडी उप केंद्र-5, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल) भंगरोटू उप केंद्र-6 तथा पीएम श्री राजकीय उच्चतर माध्यमिक पाठशाला कनैड़ उप केंद्र-7 में आयोजित होगी।

उन्होंने बताया कि सीडीएस (द्वितीय) की परीक्षा तीन सत्रों में होगी। पहला सत्र प्रातः 9 बजे से 11 बजे तक, दूसरा सत्र दोपहर 12:30 बजे से 2:30 बजे तक तथा तीसरा सत्र सायं 4 बजे से 6 बजे तक होगा। एनडीए और एनए (द्वितीय) की परीक्षा दो सत्रों में होगी। पहला सत्र प्रातः 10 बजे से 12:30 बजे तक और दूसरा सत्र दोपहर 2 बजे से 4:30 बजे तक होगा।

ये भी पढ़ें: स्वतंत्रता सेनानी की विधवा को बाकाया सहित पेंशन देने का कोर्ट का फैसला सराहनीय: कालिया

उन्होंने कहा कि इस परीक्षा में कुल 1801 परीक्षार्थी भाग लेंगे। परीक्षा केंद्रों के द्वार परीक्षा प्रारम्भ होने से डेढ़ घंटा पूर्व खोल दिए जाएंगे और परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले बंद कर दिए जाएंगे। इसके उपरांत किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।

अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि परीक्षा में शामिल होने के लिए परीक्षार्थियों को अपना प्रवेश पत्र अनिवार्य रूप से लाना होगा। इसके अतिरिक्त उन्हें केवल पेन, एक वैध फोटो पहचान पत्र (जैसे मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, स्थायी खाता संख्या कार्ड या वाहन चालक लाइसेंस), एक पारदर्शी पानी की बोतल और साधारण कलाई घड़ी लाने की अनुमति होगी। स्मार्ट घड़ी या किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक घड़ी पर प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने सभी परीक्षार्थियों से समय पर परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने की अपील की है।

 

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!

Follow Us Now