

https://youtu.be/eNVah4PqizE?si=MGrCG33guknk1Co8
NH 03 के जख्म : बुलाने पर भी नहीं आया NHAI (Morth) का प्रोजेक्ट डायरेक्टर रोमी धनखड़, कांग्रेस MLA चंद्रशेखर का आमरण अनशन बुधवार को भी जारी
रजनीश शर्मा। हमीरपुर

विधायक चंद्रशेखर ने कहा है कि अब विध्वंसक कंपनी के साथ कोई बातचीत नहीं होगी। जबतक NHAI के अधिकारियों को नहीं बदला जाता , आमरण अनशन जारी रहेगा।
आपको बता दें कि मंडी जिले की धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक चंद्रशेखर ठाकुर ने भी नेशनल हाईवे अथॉरिटी की कंपनी के खिलाफ मोर्चा सोमवार रात से खोल दिया है और हमीरपुर और मंडी जिला की सीमा पर स्थित आवाहदेवी चौक पर आमरण अनशन पर बैठ गए हैं। विधायक चंद्रशेखर ने अनशन का ऐलान करते हुए धरना शुरू कर दिया है। विधायक ने यहां हाईवे निर्माणाधीन कंपनी व सड़क और परिवहन राजमार्ग मंत्रालय (मोर्थ) के अधिकारियों के खिलाफ लगातार बरती जा रही कोताही के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
ये भी पढ़ें : ‘भारत-अमेरिका करीबी दोस्त, जल्द होगी बात’… दोस्ती वाले पोस्ट पर PM मोदी का जवाब

विधायक का आरोप है कि मंडी-जांलधर नेशनल हाईवे धर्मपुर से होकर निकलता है और इस नेशनल हाईवे-03 के निर्माण में कंपनी और मोर्थ अधिकारियों की ओर से लापरवाही बरतने का आरोप है और अनिमिताओं का खामियाजा यहां की जनता को भुगतना पड़ रहा है।
विधायक का कहना है कि जब तक केंद्र सरकार की ओर से इस लापरवाही के खिलाफ हस्तक्षेप कर निर्माणाधीन कंपनी और मोर्थ अधिकारियों को यहां से हटाया नहीं जाता है, तब तक वे यहां से उठने वाले नहीं है। उन्होंने कहा कि विनाश करने वाली विंधवशक कंपनी कभी सड़क का निर्माण नहीं कर सकती। उन्होंने इस मामले में केंद्रीय मंत्रालय को हस्तक्षेप करने की मांग उठाई है तथा एन एच 03 निर्माण की निष्पक्ष एजेंसी से जांच करवाने की मांग की है। बुधवार को डीएसपी सरकाघाट संजीव गौतम और एस डी एम सरकाघाट ने धरना स्थल पर आकर स्थिति का जायजा लिया तथा विधायक चंद्रशेखर का लेकिन कुशल क्षेम पूछा।


Author: Polkhol News Himachal


