best news portal development company in india

हिमाचल में मानसून पड़ा सुस्त, बढ़ने लगा तापमान, इस दिन से करवट लेगा मौसम

SHARE:

हिमाचल में मानसून पड़ा सुस्त, बढ़ने लगा तापमान, इस दिन से करवट लेगा मौसम

पोल खोल न्यूज़ | शिमला

मानसून की बारिश से जहां हिमाचल प्रदेश में आए दिन तबाही का दौरा जारी रहा है, वहीं अब हिमाचल प्रदेश में मौसम साफ होने से प्रदेश के सभी जिलों में लोगों को राहत मिलने लगी है। अब ऐसे में 10 सितंबर यानि आज से प्रदेश भर में मौसम साफ रहने की संभावना जताई गई है। जबकि इस दौरान कई जिलों में हल्के बादल छाए रहने का भी अनुमान जताया है। हिमाचल प्रदेश मौसम विज्ञान केंद्र के द्वारा अब आगामी दिनों में साफ मौसम रहने का अनुमान जताया गया है। ऐसे में आज प्रदेश में मौसम को लेकर कोई भी चेतावनी नहीं है।

इस दौरान मौसम साफ रहने से तापमान में भी 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी होने की संभावना जताई गई है। वहीं, राजधानी शिमला में भी मौसम साफ बना रहेगा। वहीं पर्यटन नगरी कुल्लू मनाली में भी तापमान में बढ़ौतरी देखी गई है। वहीं 10 से 12 और 15 सितंबर 2025 तक कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। जबकि 13 और 14 सितंबर 2025 को कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने का पूर्वानुमान है तथा 13 सितंबर 2025 को कहीं कहीं पर एक या दो बार भारी बारिश की संभावना है। वहीं, शिमला, ऊना, बिलासपुर, चंबा, कुल्लू , मंडी, कांगड़ा और लाहौल स्पीति के ऊंच पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की से मध्य बारिश होने की संभावना है, लेकिन अधिकाशं क्षेत्रों में मौसम साफ बना रहेगा।

ये भी पढ़ें:राज्य सरकार और विपक्ष को साथ बैठा पीएम मोदी ने पोंछे पीड़ितों के आंसू

कहां कैसा रहा तापमान

हिमाचल प्रदेश में मौसम साफ होने से जहां कई क्षेत्रों में तापमान में वृद्धि देखी गई है। वहीं इस दौरान 9 सितम्बर को सबसे अधिक तापमान 34.9 डिग्री ताबो में दर्ज किया गया। वहीं बात करें जिलों की तो शिमला का तापमान 23.9 डिग्री, सुंदरनगर में 32.2, भुंतर में 31.5, कल्पा में 23.2, धर्मशाला में 27.0, ऊना में 31.5, नाहन में 26.9, केलांग में 22.0, सोलन में 30.0, मनाली में 22.8, कांगड़ा में 32.6, मंडी में 30.8, बिलासपुर में 33.6, हमीरपुर में 31.4, चंबा में 29.3, डलहौजी में 24.2, जुब्बड़हट्टी में 26.0, कुफरी में 20.6, कुकुमसेरी में 22.3, नारकंडा में 19.2, भरमौर में 25.5, रिकांगपिओ में 27.6, धौलाकुआं में 32.0, नेरी में 32.9, बजौरा में 32.7, और ताबो मे 34.9 तापमान दर्ज किया गया है। ऐसे में जहां दिन हर धूप खिली रहने से कुल्लू , शिमलाज मंडी में गर्मी बढ़ती रही। वहीं अब मौसम साफ रहने तक तापमान में 3 से 4 डिग्री का इजाफा होने की भी संभावना है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

Follow Us Now