best news portal development company in india

पार्सल डिलीवरी के नाम पर साइबर ठगी का नया जाल, लोगों को मिले संदिग्ध मैसेज

SHARE:

पार्सल डिलीवरी के नाम पर साइबर ठगी का नया जाल, लोगों को मिले संदिग्ध मैसेज

पोल खोल न्यूज़ | धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के धर्मशाला क्षेत्र में ऑनलाइन पार्सल डिलीवरी के नाम पर साइबर ठगी का नया तरीका सामने आया है। शातिर मोबाइल पर मैसेज भेजकर पार्सल ट्रैक करने का झांसा दे रहे हैं। संदेश में यह लिखा होता है कि अधूरे पते के कारण डिलीवरी में समस्या आ रही है और पार्सल की स्थिति जानने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें। स्थानीय निवासियों अभिषेक, राजन और साहिल ने बताया कि उन्हें भी ऐसे मैसेज मिले। इन मैसेज में प्रसिद्ध ऑनलाइन कंपनी का लोगो और नाम प्रयोग किया गया था, जिससे यह और अधिक असली जैसा लगे।

लेकिन उन्होंने सूझबूझ दिखाते हुए लिंक पर क्लिक नहीं किया। तीनों का कहना है कि उन्होंने हाल ही में कोई ऑनलाइन पार्सल बुक ही नहीं किया था, जिससे उन्हें शक हुआ और ठगी से बच गए। विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे लिंक पर क्लिक करते ही मोबाइल में वायरस या मालवेयर डाउनलोड हो सकता है, जिससे बैंकिंग जानकारी और व्यक्तिगत डाटा साइबर अपराधियों के हाथ लग जाता है। एएसपी साइबर क्राइम प्रवीण धीमान ने बताया कि अनजान नंबर से मिले लिंक पर क्लिक न करें। संदिग्ध मैसेज मिलने पर तुरंत 1930 पर संपर्क करें।

ये भी पढ़ें:हिमाचल में बारिश-भूस्खलन से दुश्वारियां बरकरार, 823 सड़कें और 1181 बिजली ट्रांसफार्मर बंद

बताते चलें कि जिला शिमला सत्र न्यायालय ने करीब 11 साल पुराने धोखाधड़ी मामले में शिमला ग्रामीण के एक व्यक्ति को तीन वर्ष की जेल और 10 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संदीप सिंह सिहाग की अदालत ने यह फैसला सुनाया है। जुर्माना अदा न करने पर दोषी को तीन महीने का अतिरिक्त कठोर कारावास भुगतना होगा। आरोप लगे थे कि दोषी देवराज निवासी गांव शिल्ली बागी, तहसील शिमला ने खुद को यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी का कैश मैनेजमेंट सर्विसेज अधिकारी बताकर धोखाधड़ी से 18,974 रुपये हड़प लिए थे। न्यायालय में केस के दौरान दोनों पक्षों की ओर से दलीलें दी गईं। सबूतों के आधार पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने दोषी देवराज को दंडनीय अपराधों के लिए दोषी ठहराते हुए सजा सुनवाई है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

Follow Us Now