

बराड़ा गांव में पशुशाला क्षतिग्रस्त, प्रशासन से राहत की मांग
पोल खोल न्यूज़ | हमीरपुर

टौणी देवी तहसील के अंतर्गत गांव बराड़ा में तरुण कुमार पुत्र ओंकार चंद की पशुशाला हाल ही में आई बारिश के चलते क्षतिग्रस्त हो गया। पशुशाला को हुए नुकसान का पटवारी ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया। जानकारी के अनुसार हादसे के समय परिवार ने समझदारी दिखाते हुए पशुओं को सुरक्षित निकाल लिया, जिससे बड़ी हानि टल गई।
ये भी पढ़ें: अनियंत्रित होकर ढांक से गिरी गाड़ी, 2 की मौत, महिला गंभीर घायल
वहीं, पीड़ित परिवार ने प्रशासन व सरकार से अपील की है कि उन्हें शीघ्र उचित मुआवजा उपलब्ध करवाया जाए।

गांव के लोगों ने बताया कि बरसात के कारण कई कच्चे और पुराने मकान खतरे की जद में आ गए हैं। ऐसे में प्रशासन को तुरंत प्रभाव से राहत सामग्री और आर्थिक मदद उपलब्ध करानी चाहिए, ताकि प्रभावित परिवार अपना जीवनयापन कर सके।




Author: Polkhol News Himachal


