

बच्चों की इच्छा को सीएम सुक्खू ने हेलीकॉप्टर में बैठा कर पूरा किया, छलका अपनेपन का भाव
मुख्यमंत्री ने पायलट को बोलकर खुलवा दिया दरवाजा
रजनीश शर्मा। हमीरपुर

सीएम सुक्खू का बच्चों के प्रति प्रेम हमीरपुर के जंगलबेरी में उस वक्त देखने को मिला जब हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू रविवार को गृह जिला हमीरपुर में हुए भारी बारिश से हुए नुकसान का जायजा लेने पहुंचे।
सीएम सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के जंगलबैरी हेलीपैड पर उतरे, इस दौरान आसपास के बच्चे भी वहां पहुंच गए।
ये भी पढ़ें:मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा चबूतरा के बेघर हुए प्रत्येक परिवार को दिए जाएंगे 8.70 लाख रुपये

बच्चों ने सीएम ने हेलीकॉप्टर में बैठने की इच्छा जताई। मुख्यमंत्री ने बच्चों की बात सुन ली तो उन्होंने पायलट को बुलाकर बच्चों को हेलीकॉप्टर में बिठाया। सीएम ने कहा कि दो बड़े बच्चे साथ चले जाओ और शरारत मत करना। बच्चे हेलीकाॅप्टर में बैठकर काफी खुश हुए व उन्होंने मुख्यमंत्री को थैक्यू भी कहा।
सीएम का हमीरपुर दौरा बच्चों के लिए जीवनभर याद रहने वाला क्षण बन गया। बच्चों की मासूम मुस्कान और उत्साह देखकर मुख्यमंत्री भी भावुक हो उठे और उनके पास जाकर बातचीत की। बच्चों ने इस अद्भुत अनुभव का आनंद लिया। यह दृश्य देखकर ग्रामीण भी गदगद हो उठे। मुख्यमंत्री का यह स्नेहिल और अपनापन भरा व्यवहार अब लोगों की जुबान पर है।




Author: Polkhol News Himachal


