best news portal development company in india

सर्वकल्याणकारी संस्था के सम्मान समारोह में सुक्खू सरकार रही निशाने पर, आशीष और राणा ने याद दिलाई 15- 15 सौ रुपए की गारंटी

SHARE:

सर्वकल्याणकारी संस्था के सम्मान समारोह में सुक्खू सरकार रही निशाने पर, आशीष और राणा ने याद दिलाई 15- 15 सौ रुपए की गारंटी

रजनीश शर्मा। हमीरपुर

सर्व कल्याणकारी ट्रस्ट की ओर से सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र की सराहकड़ पंचायत के भरेटा गांव में आशा वर्करों को सम्मानित करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। समारोह में सुजानपुर, बमसन और हमीरपुर खंड की डेढ़ सौ से ज्यादा आशा वर्करों को सम्मानित किया गया। उन्हें रक्तचाप नापने की मशीन, शुगर जांच किट, थर्मामीटर सहित आवश्यक मेडिकल उपकरण भी प्रदान किए गए। इस मौके पर सर्व कल्याणकारी ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक राणा ने कहा कि संस्था द्वारा महिला मंडलों, पूर्व सैनिकों और सेवारत सैनिकों के परिजनों को सम्मानित करने की परंपरा वर्षों से चली आ रही है और यह आगे भी जारी रहेगी। महिला मंडलो , पूर्व सैनिकों और सेवारत सैनिकों के परिजनों को ट्रस्ट सम्मानित कर चुका है। उन्होंने कहा कि कुछ आशा वर्कर्स को कार्यक्रम में आने से रोका गया।

विधायक आशीष शर्मा ने मंत्रोच्चारण तथा जय माता के उदघोष के साथ अपनी बात शुरू की । उन्होंने कहा कि आशा वर्कर्स ने गांव स्तर पर कोरोना काल में मोर्चा संभाला। आशा वर्कर्स की मांगे विधानसभा में रखेंगे। आशीष शर्मा ने कहा कि प्रदेश पिछले तीन वर्षों में 15 साल पीछे चला गया। आशीष शर्मा ने कहा कि सर्व कल्याणकारी ट्रस्ट ने पूरे उत्तरी भारत में पीड़ित मानवता की सेवा में अपनी विशेष पहचान बनाई है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जहां प्रदेश सरकार जरूरतमंदों की सेवा में पीठ दिखा रही है, वहीं सामाजिक संस्थाएं इस फर्ज को निभा रही हैं।

ये भी पढ़ें: Himachal : भूस्खलन से राज्य में 1004 सड़कें और 1992 बिजली ट्रांसफार्मर बंद

कार्यक्रम में भावुक अंदाज में बोलते हुए सुजानपुर के पूर्व विधायक और ट्रस्ट के संस्थापक राजेंद्र राणा ने कहा कि आशा वर्कर्स गांव की छोटी डॉक्टर हैं जिन्हें हम सम्मानित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट ने कभी जाति, धर्म या विचारधारा पूछकर मदद नहीं की। मानवता की सेवा ही ट्रस्ट का धर्म और कर्म है। उन्होंने कहा हिमाचल प्रदेश में इन बरसातों में आई आपदा में भी ट्रस्ट प्रभावित क्षेत्रों तक पहुंचा है और मदद का हाथ आगे बढ़ाया है। राजेंद्र राणा ने कहा कि कुछ लोग घर से पैसा लगा समाज की सेवा करते और कुछ लोग आपदा में अवसर तलाश कर घर भरते हैं । उन्होंने सरकार को महिलाओं को 15- 15 सौ रुपए की गारंटी भी याद दिलाई और कर्मचारियों को मिलने वाले एरियर व डी ए की किश्तें भी याद करवाई।

Leave a Comment

error: Content is protected !!

Follow Us Now