

हमीरपुर ब्लॉक से जोड़ने की मांग को राजपूत महासभा का समर्थन
ग्रामीणों की सुविधा के लिए सरकार से फैसले को बदलने की अपील
रजनीश शर्मा | हमीरपुर

सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र की पांच पंचायतों — मझोग सुलतानी, टिब्बी, कुठेड़ा, डेई द नौण और ख्याह — को हमीरपुर विकास खंड में शामिल करने की मांग को राजपूत महासभा ने पूरा समर्थन देने का ऐलान किया है।
ग्रामीणों का कहना है कि पहले इन्हें 20 किलोमीटर दूर सुजानपुर और अब 18 किलोमीटर दूर टौणी देवी ब्लॉक में जोड़ दिया गया है, जबकि हमीरपुर मुख्यालय इन पंचायतों से महज 6 किलोमीटर की दूरी पर है। लोगों का तर्क है कि सिर्फ ब्लॉक स्तरीय कामों के लिए 30–40 किलोमीटर की यात्रा करवाना किसी भी तरह से तर्कसंगत नहीं है।

ये भी पढ़ें :आपदा प्रभावितों को वन भूमि और विशेष राहत पैकेज के लिए केन्द्र पर दबाव बनाएं भाजपा सांसद : मुख्यमंत्री
महासभा जिला अध्यक्ष अजमेर ठाकुर और महासचिव जोगिंदर ठाकुर ने कहा कि यह फैसला जनविरोधी है और इसका न तो जनता को लाभ है और न ही सरकार को। उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू से तुरंत हस्तक्षेप कर पंचायतों को दोबारा हमीरपुर ब्लॉक से जोड़ने की अपील की।
राजपूत महासभा ने चेताया है कि यदि मांग पूरी नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा और संगठन हर परिस्थिति में प्रभावित पंचायतों के साथ खड़ा रहेगा।




Author: Polkhol News Himachal


